Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajdhani Express: गर्मी शुरू होते ही यात्रियों को होने लगी परेशानी, राजधानी समेत कई ट्रेनों में AC फेल

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 01:16 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में गर्मी के बीच ट्रेनों में एसी खराब होने से यात्री परेशान हैं। राजधानी वैशाली और गोंदिया एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में एसी की समस्या आई। वैशाली एक्सप्रेस में चार घंटे तक एसी बंद रहा। मुजफ्फरपुर से देहरादून जाने वाली ट्रेन भी 10 घंटे लेट हुई जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई।

    Hero Image
    राजधानी समेत कई ट्रेनों में एसी फेल। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। ट्रेनों में एसी ठप होने की सिलसिला चल पड़ा है। भीषण गर्मी में रेल अधिकारियों का मॉनिटरिंग सही नहीं होने से यात्री बेहाल है।

    20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में भी एसी फेल होने की शिकायत यात्रियों द्वारा इंटरनेट मीडिया पर की जा रही।

    वैशाली एक्सप्रेस, गोंदिया एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में कूलिंग कम होने की शिकायत की गई है। नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली 12554 वैशाली एक्सप्रेस के बी-5 कोच में चार घंटे तक एसी ठप रही।

    रामाशंकर कुमार, आनंद कुमार, मो. फारुख ने रेल अधिकारियों से शिकायत की है। राजधानी के बी-5 में सफर कर रहे पुरुषोतम कुमार, 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के बी-4 में सफर कर रहे रुपेश कुमार ने शिकायत कर गर्मी से बेहाल होने की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15001 मुजफ्फरपुर से देहरादून जाने वाली ट्रेन के काफी लेट आने के कारण इस ट्रेन को पहले छह घंटे रिशेड्यूल किया गया। बाद में और लेट हो गई। उसके बाद 10 घंटे रिशेड्यूल किया गया।

    ऐसे में यात्रियाें को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, 15002 देहरादून से मुजफ्फरपुर आने में यह ट्रेन 24 घंटे लेट पहुंची। 09070 समस्तीपुर उधना स्पेशल ट्रेन 18 घंटे की देरी से आयी।