Rajdhani Express: गर्मी शुरू होते ही यात्रियों को होने लगी परेशानी, राजधानी समेत कई ट्रेनों में AC फेल
मुजफ्फरपुर में गर्मी के बीच ट्रेनों में एसी खराब होने से यात्री परेशान हैं। राजधानी वैशाली और गोंदिया एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में एसी की समस्या आई। वैशाली एक्सप्रेस में चार घंटे तक एसी बंद रहा। मुजफ्फरपुर से देहरादून जाने वाली ट्रेन भी 10 घंटे लेट हुई जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। ट्रेनों में एसी ठप होने की सिलसिला चल पड़ा है। भीषण गर्मी में रेल अधिकारियों का मॉनिटरिंग सही नहीं होने से यात्री बेहाल है।
20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में भी एसी फेल होने की शिकायत यात्रियों द्वारा इंटरनेट मीडिया पर की जा रही।
वैशाली एक्सप्रेस, गोंदिया एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में कूलिंग कम होने की शिकायत की गई है। नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली 12554 वैशाली एक्सप्रेस के बी-5 कोच में चार घंटे तक एसी ठप रही।
रामाशंकर कुमार, आनंद कुमार, मो. फारुख ने रेल अधिकारियों से शिकायत की है। राजधानी के बी-5 में सफर कर रहे पुरुषोतम कुमार, 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के बी-4 में सफर कर रहे रुपेश कुमार ने शिकायत कर गर्मी से बेहाल होने की जानकारी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।