Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेलमंत्री को किया ट्वीट तो बच्चे को मिला दूध

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 01:42 AM (IST)

    केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभू को एक यात्री ने ट्वीट किया तो उसके बच्चे के लिए कुछ ही मिनटों के बाद दूध मिल गया।

    रेलमंत्री को किया ट्वीट तो बच्चे को मिला दूध

    मुजफ्फरपुर। केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभू को एक यात्री ने ट्वीट किया तो उसके बच्चे के लिए कुछ ही मिनटों के बाद दूध मिल गया। जंक्शन पर ट्रेन के रुकते ही रेलकर्मी दूध की बोतल लिए यात्री के पास पहुंचा।

    न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस के बी 2 में सीट नंबर 25 व 26 पर कमल आहूजा अपने परिवार के साथ सिलीगुड़ी गर्मी की छुट्टी में घूमने जा रहे थे। कहा कि रविवार को लखनऊ जंक्शन ट्रेन रात्रि बारह की जगह पर ढाई बजे खुली। वहां बच्चे को दूध जंक्शन से बाहर से लाकर दिया। बोतल में भी दूध रख लिया। गोरखपुर में खत्म हो गया। इसके बाद उसे भूख लगी। दूध के बिना तीन वर्ष का बच्चा नहीं रहता। पेंट्रीकार में खोजा, लेकिन नहीं मिला। हाजीपुर स्टेशन पर उतरकर स्टॉलों व भोजनालय में खोजा, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। ट्रेन खुलने के बाद रेल मंत्री के साइट पर ट्वीट किया। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन रुकते ही स्टेशन उपाधीक्षक व अन्य कर्मी एक बोतल व सुधा का एक पैकेट उपलब्ध कराया। दूध मिलने के बाद काफी देर से रो रहा उनका बच्चा चुप हो गया। उनलोगों ने इसके लिए रेलमंत्री को धन्यवाद दिया। स्टेशन उपाधीक्षक बैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि यात्री ने रेल मंत्री को ट्वीट कर बच्चा के लिए दूध उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था। जिस पर रेलमंत्री ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को निर्देश दिया। जिसके बाद सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार के आदेश पर यात्री को बच्चा के लिए नि:शुल्क दूध उपलब्ध कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें