Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहरसा-दरभंगा रेलखंड का रेल महाप्रबंधक करेंगे निरीक्षण, रेलवे ट्रैक व रेल पुलों का भी लेंगे जायजा

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sat, 13 Mar 2021 03:21 PM (IST)

    Darbhanga News निरीक्षण कोसी रेल ब्रिज होते हुए वाया सुपौल-सरायगढ़ - निर्मली-झंझारपुर होकर किया जाएगा । इस दौरान सहरसा और दरभंगा के बीच रेलवे ट्रैक रेल पुलों स्टेशन भवन आदि का महाप्रबंधक जायजा लेंगे ।

    Hero Image
    87 वर्षों के बाद निर्मली से सरायगढ़ रेल लिंक से जुड़ जाएगा।

    दरभंगा, जासं । पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी 13 मार्च को समस्तीपुर मंडल के सहरसा से दरभंगा रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण कोसी रेल ब्रिज होते हुए वाया सुपौल-सरायगढ़- निर्मली-झंझारपुर होकर किया जाएगा। इस दौरान सहरसा और दरभंगा के बीच रेलवे ट्रैक, रेल पुलों, स्टेशन भवन आदि का महाप्रबंधक जायजा लेंगे। इससे पूर्व शुक्रवार को इस रेलखंड पर ट्रायल किया गया। बता दें कि 15 जनवरी 1934 को आई विनाशकारी भूकंप के बाद निर्मली-सरायगढ़ रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था। अब, 87 वर्षों के बाद निर्मली से सरायगढ़ रेल लिंक से जुड़ जाएगा। इसके बाद कोसी और मिथिलांचल के बीच सीधी रेल सेवा बहाल हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अशोक महेश्वरी सहित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के विभागाध्यक्ष तथा समस्तीपुर मंडल के शाखा अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     रेलमंडल का पहला ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट सहरसा में 

     रेल मंडल का पहला ऑटोमेटिक कोच वाङ्क्षशग प्लांट सहरसा में बना है। शनिवार को इसका शुभारंभ महाप्रबंधक ललित चंद त्रिवेदी अपने वार्षिक निरीक्षण के क्रम में करेंगे। इस वाङ्क्षशग प्लांट से ट्रेनों की बोगियों के बाहरी भाग की धुलाई काफी कम समय में हो जाएगी साथ हीं पानी की भी काफी बचत होगी। धुलाई कार्य में प्रयोग किए गए पानी को रिसाईकिल कर पुन: प्रयोग में लाया जा सकेगा। इस वाङ्क्षशग प्लांट में कोचों की धुलाई में कम मात्रा में पानी, साबुन आदि का प्रयोग होगा पर्यावरण के अनुकुल होगा। 

     सरसी स्टेशन पर माल गोदाम इनवार्ड एवं आउट वार्ड माल यातायात के लिए खुला 

     मंडल के सरसी स्टेशन स्थित माल गोदाम इनवार्ड एवं आउटवार्ड यातायात के लिए खोल दिया गया है। विदित हो कि सरसी मालगोदाम पर वार्फ निर्माण कार्य हेतु तीन महीने का ब्लॉक लिया गया था। निर्माण कार्य होने के उपरांत इस माल गोदाम को पुन: माल यातायात के लिए खोल दिया गया है। शनिवार को यहां से रूद्रपुर सिटी के लिए मक्का की लोङ्क्षडग होगी। विदित हो कि रेलवे प्रशासन द्वारा माल व्यापारियों की सुविधा के लिए सरसी स्टेशन पर नया माल गोदाम विकसित किया गया है।