Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi Yatra: दही-चूड़ा से लेकर चिकन-मटन, राहुल गांधी के स्वागत में बनाए जा रहे 27 तरह के पकवान

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के लिए मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। जारंग और बेरुआ में उनके भोजन और विश्राम की विशेष व्यवस्था की गई है। मेनू में 27 प्रकार के शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन शामिल हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जनसभा के बाद यहां भोजन करेंगे और आधुनिक सुविधाओं से लैस वीआईपी बसों में विश्राम करेंगे।

    By Amrendra Tiwari Edited By: Nishant Bharti Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:47 AM (IST)
    Hero Image
    राहुल गांधी के स्वागत में दही-चूड़ा से लेकर चिकन-मटन

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। वोटर अधिकार यात्रा के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के मुजफ्फरपुर आगमन को लेकर गायघाट प्रखंड के जारंग और बेरुआ में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। बेरुआ बुनियादी विद्यालय परिसर में उनके लिए भोजन और विश्राम की विशेष व्यवस्था की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजन व्यवस्था प्रभारी के अनुसार, मेन्यू में शाकाहारी और मांसाहारी मिलाकर कुल 27 प्रकार के व्यंजन बनाए जा रहे हैं। इनमें दही-चूड़ा, सकरौरी, दाल-भात से लेकर चिकन, मटन और मछली तक शामिल हैं।

    वहीं, विश्राम के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस दो वीआईपी बसें मंगाए गए हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जनसभा के बाद यहां भोजन करेंगे और इन्हीं बसों में विश्राम करेंगे।

    जारंग हाई स्कूल परिसर में जनसभा संपन्न होने के बाद राहुल गांधी का काफिला बेरुआ बुनियादी विद्यालय पहुंचेगा। पंडाल और विद्यालय परिसर के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

    सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसएसपी सुशील कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर, डीएसपी आलय वत्स और एसडीएम पूर्वी तुषार कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिस बल संभाल रहे हैं।