लॉ कॉलेज में मनाई गई रघुनाथ पांडेय की पुण्यतिथि
रघुनाथ पांडेय मेमोरियल लॉ कॉलेज के प्रांगण में पूर्व मंत्री रघुनाथ पांडेय की पुण्यतिथि मनाई गई।
मुजफ्फरपुर। रघुनाथ पांडेय मेमोरियल लॉ कॉलेज के प्रांगण में पूर्व मंत्री रघुनाथ पांडेय की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य विमल किशोर ने उनकी कृति को याद किया। कॉलेज के स्थापना से यहां के छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं की भी चर्चाएं की। इस अवसर पर प्रो.अंकज कुमार, प्रो.सुभाष चन्द्र सिंह, प्रो.आरए एजाजी, प्रो.अमरेन्द्र कुमार, गुंजन भारती, विवेक कुमार, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार एवं उदय पांडेय आदि मौजूद थे।
बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे कृष्ण नंदन सहाय तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय तथा श्याम नंदन सहाय महाविद्यालय के अध्यक्ष कृष्ण नंदन सहाय की 101वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष रवि नंदन सहाय ने कहा कि बाबू कृष्ण नंदन सहाय बहुआयामी प्रतिभावान व्यक्तित्व के धनी थे। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से हमलोग शिक्षा ले रहे। डॉ. शशि रंजन प्रसाद सिन्हा, अनिरुद्ध सिंह, संयुक्त सचिव मनीष कुमार द्वारा माल्यार्पण किया गया। संयुक्त सचिव मनीष कुमार ने कहा कि वे सात बार पटना के मेयर, मेयर काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्ण प्रसाद साह, सत्यनारायण सिंह, प्रो. ओंकेश्वर कुमार, प्रो. अखिलेश कुमार, प्रो. रंजना कुमारी, कार्यालय प्रधान अजिताभ, लेखापाल ऋतुराज एवं भंडारपाल संजय कुमार आदि ने पुष्प अर्पित किया। विवि के 20 एसोसिएट प्रोफेसर की पदोन्नति बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में प्राध्यापकों के पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार को हुई बैठक के बाद भौतिकी व हिदी के करीब 20 एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर के लिए पदोन्नति दी गई। कुलसचिव प्रो.रामकृष्ण ठाकुर ने बताया कि शेष सभी विषयों के दावेदारों को भी शीघ्र पदोन्नति दी जाएगी। पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू होने पर शिक्षकों और छात्र नेताओं ने हर्ष जताया है। समाजसेवी भूषण कुमार झा ने इसके लिए कुलपति को बधाई दिया है। कहा कि कुलपति की ओर से यह बेहतर पहल की गई है। जदयू के छात्र नेता उत्तम पांडेय ने कहा कि इससे शिक्षकों में सकारात्मक ऊर्जा आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।