Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में एक दशक बाद खादी भंडार के कोल्हू से शुद्ध सरसों तेल की बिक्री शुरू, जान‍िए कीमत

    Muzaffarpur News खादी ग्रामोद्योग की पहल पर करीब एक दशक बाद मुजफ्फरपुर खादी भंडार में फिर से कोल्हू कच्ची घानी पीली सरसों के तेल का उत्पादन शुरू हो गया है। ऑनलाइन के मुकाबले खादी ग्रामोद्योग से उत्पादित शुद्ध सरसों तेल सस्ता।

    By Murari KumarEdited By: Updated: Mon, 14 Dec 2020 04:12 PM (IST)
    Hero Image
    जिला खादी ग्रामोधोग में कोल्हू के द्वारा सरसों उत्पादन का शुभारंभ

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। खादी ग्रामोद्योग की पहल पर करीब एक दशक बाद मुजफ्फरपुर खादी भंडार में फिर से कोल्हू कच्ची घानी पीली सरसों के तेल का उत्पादन शुरू हो गया है। इससे जिलावासियों को शुद्ध सरसों का तेल मिलेगा। ऑनलाइन सरसों तेल की कीमत जहां तीन से साढ़े तीन सौ रुपये प्रतिकिलो है। वहीं खादी ग्रामोद्योग संघ के आस्था ऑयल प्रोजेक्ट्स कोल्हू से निकाला गया कच्ची घानी पीली सरसों के तेल की बिक्री सवा दो सौ रुपये प्रतिकिलो शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     इसका उद्घाटन करते हुए गांधीवादी विचारक लक्षणदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि खादी के पुरोधा स्वतंत्रता आंदोलन के नायक महात्मा गांधी, लक्ष्मी बाबू, ध्वजा बाबू, रामदेव बाबू द्वारा कार्य जो पूर्व में रुक गए थे उसे मुजफ्फरपुर खादी ग्रामोद्योग संघ ने फिर से शुरू करके बड़ा काम किया है। संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतिदिन दो क्विंटल तेल तैयार हो रहा है। अध्यक्षता करते हुए सर्वोदयी जगन्नाथ पांडेय ने कहा कि शुरुआती दिनों में ग्रामोद्योग के माध्यम से जिन-जिन चीजों का उत्पादन खादी ग्रामोद्योग संघ करता था पुन: उसे चालू करना क्रांतिकारी कदम है।

     संचालन बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ के कार्यकर्ता कुंदन कुमार ने किया। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पंकज, परमहंस प्रसाद सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. संजय पंकज, मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, मुकेश, संजीव साहू, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.पल्लवी सिन्हा, डॉ. हेमनारायण विश्वकर्मा आदि शामिल थे। कार्यक्रम में आस्था ऑयल प्रोजेक्ट्स के राजीव कुमार गुप्ता, रंगकर्मी संजीत किशोर, श्यामल श्रीवास्तव, नदीम खान, सांत्वना भारती, एक्शन ऐड के अरविंद कुमार, राजेश कुमार शाही, नवीन मनियारी, अनिल कुमार अनल, तारकेश्वर मिश्रा, अखिलेश कुमार मणि, रामप्रीत राय सहित सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद थे।