Prashant Kishore ने कहा, Lalu Yadav नौवीं पास Tejaswi को राजा बनाना चाह रहे और आप बच्चे के लिए कुछ नहीं कर रहे
Bihar Politics कहा हम वोट मांगने नहीं बल्कि यह बात याद दिलाने आए हैं कि अबतक बिहार के लोग किस तरह ठगी के शिकार होते आए हैं। बिहार अब बदलाव की दिशा में चल पड़ा है। इसलिए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करना है। यही सही मायने में अपने बच्चों की चिंता है।

संवाद सहयोगी, गायघाट (मुजफ्फरपुर)। Bihar Election 2025: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि अबतक सत्ता में आने वाली सभी पार्टियों ने बिहार को ठगने के काम किया है। हरेक गांव में 10वां आदमी बिहार के बाहर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा है।
हम वोट मांगने नहीं, बल्कि यह बात याद दिलाने आए हैं कि अबतक बिहार के लोग किस तरह ठगी के शिकार होते आए हैं। बिहार अब बदलाव की राह पर चल पड़ा है। इसलिए इस बार विधानसभा चुनाव में अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करना है।
प्रखंड क्षेत्र के जारंग हाईस्कूल के प्रांगण में शनिवार की दोपहर बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने ये बातें कहीं। निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीखना है तो राजद सुप्रीमो से सीखिए। उन्होंने अपने नौवीं कक्षा पास पुत्र को बिहार का राजा बनाना चाहते हैं।
दूसरा 20 साल से कुर्सी पर लगातार कब्जा कर बैठे नीतीश कुमार अब 125 यूनिट बिजली फ्री में देकर आम लोगों को ठग रहे हैं। इससे पूर्व स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों को लूट लिया। कोई फ्री में रसोई गैस सिलिंडर तो कोई वृद्धापेंशन बढ़ाकर अपनी पीठ थपथपा रहा है।
दुर्भाग्य की बात है बिहार के लाखों परिवार के लोगों के बच्चों के पैर में हवाई चप्पल भी नहीं है। उसके पिता किसी तरह दिन-रात मेहनत कर पालन-पोषण कर रहे हैं। जनसभा की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सह जन सुराज नेता श्रवण कुमार सिंह ने की। इस मौके पर गायघाट के अलावा कटरा, बंदरा, बोचहां, मीनापुर, साहेबगंज समेत अन्य विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।