प्रशांत किशोर का दावा, इस बार छठ के बाद युवाओं को 10-12 हजार के लिए घर छोड़ने की नहीं पड़ेगी जरूरत
पारू विधानसभा के सरैया में बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह साल बिहार की बदहाली का आखिरी साल होगा। कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। इतना ही नहीं सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं होने तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूलों की फीस सरकार भरेगी।

संवाद सहयोगी, मड़वन (मुजफ्फरपुर)। यदि आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए सच में चिंतित हैं, तो इस बार वोट देते समय उनके बारे में सोचें। ऐसे नेताओं को वोट नहीं देना चाहिए जो उन्हें और उनके बच्चों को लूटते हैं।
चाहे लालू, नीतीश या मोदी हों, इस बार वोट देते समय नेताओं के चेहरे को नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखें और जनता का राज स्थापित करें। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सरैया प्रखंड के जगत सिंह हाई स्कूल मैदान में गुरुवार को आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि बिहार में फैक्ट्रियां लगवाने के लिए वोट दें, ताकि आपके बच्चों को रोजगार मिल सके। ऐसे नेताओं को वोट नहीं देना चाहिए जो आपकों और आपके बच्चों को लूटते हैं। चाहे लालू, नीतीश या मोदी हों, इस बार वोट देते समय नेताओं के चेहरे को नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखें।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया। जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार के वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्रियां स्थापित कर रहे हैं, जिससे आपके बच्चे वहीं मजदूरी कर रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने वादा किया कि इस बार छठ के बाद मुजफ्फरपुर के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी के लिए घर छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस साल बिहार की बदहाली का आखिरी दीपावली और छठ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। इसके अलावा, सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं होने तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूलों की फीस सरकार भरेगी।
सभा में जन सुराज की नेत्री रंजना कुमारी ने कहा कि जाति-धर्म के नाम पर वोट देकर देख लिया। इस बार बिहार बदलाव के लिए जन सुराज को वोट करें। सभा में अनुपमा यादव और गोलू राजा के गीतों ने लोगों का मनोरंजन किया। दोनों कलाकारों ने भी बिहार बदलाव के लिए जन सुराज को वोट देने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।