Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर के 127वें डीएम के रूप में प्रणव कुमार ने लिया प्रभार

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jan 2021 08:21 PM (IST)

    DM Muzaffarpur पद संभालने के बाद उन्होंने सभी पदाधिकारियों से परिचय के साथ उनके विभाग से संबंधित योजनाओं की ताजा स्थिति का हाल जाना। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार से आने वाले परिवादों की जानकारी ली।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर के डीएम के रूप में प्रणव कुमार ने प्रभार ग्रहण किया। जागरण

    मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता । जिले के डीएम के रूप में प्रणव कुमार ने मंगलवार शाम प्रभार ग्रहण कर लिया। वे जिले के 127वें डीएम बने। डीडीसी डॉ. सुनील कुमार झा से उन्होंने प्रभार लिया। मालूम हो कि प्रणव कुमार यहां एक वर्ष डीडीसी के रूप में भी सेवा दे चुके हैं। डीएम का पद संभालने के बाद उन्होंने सभी पदाधिकारियों से परिचय के साथ उनके विभाग से संबंधित योजनाओं की ताजा स्थिति का हाल जाना। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार से आने वाले परिवादों की जानकारी ली। बताया गया कि बाढ़ राहत को लेकर काफी संख्या में आवेदन आए हैं। इसकी संख्या करीब छह हजार है। मगर एक भी आवेदन का निष्पादन नहीं हो सका है। आपदा विभाग से रिपोर्ट मिलने पर इसका निष्पादन होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने अपर समाहर्ता राजेश कुमार व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से जिले में भू-अर्जन की जानकारी ली। बताया गया कि एनएच-77 के मुजफ्फरपुर-हाजीपुर खंड में बाईपास के निर्माण के लिए अर्जित जमीन का मुआवजा दिया जा रहा है। वहीं एनएच-527सी व मुजफ्फरपुर-सुगौली रेललाइन के लिए भू-अर्जन किया जा रहा है । 

    जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर से हर घर नल का जल योजना की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। बताया गया कि विभाग से 4305 योजनाओं का लक्ष्य है । इसमें 160 के करीब शेष है। प्रभार ग्रहण के दौरान अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन अतुल कुमार वर्मा, जिला कोषागार पदाधिकारी एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार, एसडीओ पश्चिमी डॉ. अनिल कुमार दास , जिला लेखा पदाधिकारी विजय कुमार सिंह , डीसीएलआर पूर्वी स्वपनिल, डीआरडीए निदेशक चंदन चौहान समेत सभी प्रशाखाओं के पदाधिकारी मौजूद थे ।

    • पद संभालने के साथ ही आपदा, भू-अर्जन व नल-जल योजना की ताजा स्थिति की ली जानकारी ।
    • प्रणव कुमार यहां एक वर्ष डीडीसी के रूप में भी सेवा दे चुके हैं ।
    • डीडीसी डॉ. सुनील कुमार झा से उन्होंने प्रभार लिया ।

     

    comedy show banner
    comedy show banner