Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Panchayat Election 2021: समस्तीपुर में दलसिंहसराय प्रखंड के 14 पंचायत में 428 पदों पर मतदान कल

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Thu, 07 Oct 2021 03:23 PM (IST)

    Bihar Panchayat Election 2021 तीसरे चरण के ल‍िए दलसिंहसराय प्रखंड में शुक्रवार को होने वाले मतदान के ल‍िए तैयारी पूरी हो चुकी है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयार है। मतदान के दौरान कड़ी़ सुरक्षा व्‍यवस्‍था रहेगी।

    Hero Image
    दलसिंहसराय में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर बैठक। जागरण

    समस्तीपुर (दलसिंहसराय), जासं। दलसिंहसराय प्रखंड में शुक्रवार को तीसरे चरण में मतदान को लेकर गुरुवार को ईवीएम का वितरण छत्रधारी इंटर विद्यालय में किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी मानवजीत ढिल्लो ने मतदानकर्मियों को भयमुक्त मतदान कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, डीएसपी दिनेश कुमार पांडये, बीडीओ प्रफुलचन्द्र प्रकाश, सीओ राजीव रंजन, नप ईओ राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश आदि मौजूद थे। दलसिंहसराय के 14 पंचायत में 428 पद के लिए 183 मतदान केंद्र और 5 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रखंड में सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही सेक्टर, क्लस्टर, जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों, प्रखंड, अनुमंडल, जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतदान केन्द्रों को उनके भौगोलिक स्थिति के आलोक में दलसिंहसराय में 102 गश्ती दल सह-ईवीएम एवं मतपेटिका संग्रह दल से सम्बद्ध किया गया है। प्रत्येक गश्ती दल सह-ईवीएम एवं मतपेटिका संग्रह दल में एक-एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कार्मिक कोषांग द्वारा की गयी है।

    मतदान की प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए पंचायत स्तर पर सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसमें दलसिंहसराय में 14 की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी को अपने प्रभार के मतदान केन्द्रों के बारे में प्रत्येक 2-2 घंटे पर मतदान की गतिविधियाँ व मतदान का प्रतिशत या अन्य कोई विशेष सूचना यदि कुछ हो तो जिला निंयत्रण कक्ष, अनुमंडल नियंत्रण कक्ष को देंगे।

    दलसिंहसराय : नियंत्रण कक्ष।

    06278 295360

    9431005398

    मुखिया के 15 पदों के विरुद्ध 177 ने किया नामांकन

    रोसड़ा। रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र में पंचायत निर्वाचन को ले जारी नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तक कुल 15 पंचायत में मुखिया पद के लिए 177 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। जिसमें 81 महिला एवं 96 पुरुष शामिल हैं। वही सरपंच पद पर 90 अभ्यर्थियों में 41 महिला व 49 पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य के 20 पदों के विरुद्ध दर्ज 148 नामांकन में 80 महिला व 68 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। वही ग्राम कचहरी पंच के लिए कुल 381 अभ्यर्थियों में 244 महिला एवं 137 पुरुष शामिल हैं जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए दर्ज 807 नामांकन में 462 महिला एवं 345 पुरुष शामिल हैं। दूसरी ओर जिला परिषद के 2 सीटों पर कुल 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। जिसमें सामान्य कोटि के क्षेत्र संख्या 41 में 13 अभ्यर्थियों में से 2 महिला शामिल हैं। तथा अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित क्षेत्र संख्या 42 में 9 महिला अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।