शराब धंधेबाज संग पुलिसवालों ने खिंचाई फोटो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
शराब मामले में फरार चल रहे एक धंधेबाज के साथ दो पुलिसकर्मियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयीं। दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। शराब मामले में फरार धंधेबाज के साथ एक समारोह में फोटो खिंचवाना मिठनपुरा थाने के दो पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ा। सोशल मीडिया पर सोमवार को इन पुलिसकर्मियों का फोटो वायरल हो गया।
इसके साथ ही ये वायरल तस्वीरें कई वाट्सएप ग्रुप पर भी देखी गयीं। इसके बाद देर शाम पूरे मामले में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों जवानों को सिटी एसपी आनंद कुमार ने निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
तत्कालीन थानेदार किरण कुमार के समय अगस्त में रामबाग इलाके से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई थी। इस दौरान मुख्य आरोपी सुनील कुमार पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था। हालांकि उसका साला मुकेश पकड़ा गया था। इस बीच 23 नवंबर को एक शादी समारोह में मिठनपुरा थाना के टाइगर मोबाइल के दो जवान वर्दी में उक्त समारोह में शामिल हुए।
सावधान! यह है खूबसूरत लड़कियों का गैंग, लिफ्ट मांग युवकों का करतीं ये हाल
दोनों जवानों के नाम रविंद्र सिंह व पुलिन कुमार है। जो फोटो वायरल हुआ है, उसमें फरार शराब के धंधेबाज सुनील के साथ दोनों पुलिसकर्मी फोटो खींचवाते नजर आ रहे हैं। हालांकि फोटो के पीछे की कितनी सच्चाई है, इसकी जांच की जा रही है। फाइनल जांच रिपोर्ट के बाद निलंबन के अलावा और बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।
शादी के सातवें दिन ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, दूल्हा है परेशान
कहा-सिटी एसपी ने
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद उस पर संज्ञान लिया गया है। नगर डीएसपी से पूरे मामले में जांच कराई जा रही है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों जवानों को निलंबित कर दिया गया है।
-आनंद कुमार, सिटी एसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।