Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन पर वाहन लगाने पर पुलिस करेगी कार्रवाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 27 Sep 2018 04:56 PM (IST)

    नरकटियागंज जंक्शन परिक्षेत्र में वाहन स्टैंड नहीं रहने से एक तो यात्रियों को अपने वाहन से स्टेशन पहुंचने में और दूसरा यात्री को छोड़ने जाने के क्रम में उनके रिश्तेदारों को वाहन चोरी होने की ¨चता सता रही है।

    स्टेशन पर वाहन लगाने पर पुलिस करेगी कार्रवाई

    मुजफ्फरपुर। नरकटियागंज जंक्शन परिक्षेत्र में वाहन स्टैंड नहीं रहने से एक तो यात्रियों को अपने वाहन से स्टेशन पहुंचने में और दूसरा यात्री को छोड़ने जाने के क्रम में उनके रिश्तेदारों को वाहन चोरी होने की ¨चता सता रही है। ऐसा कई बार हुआ है कि जब यात्री को छोड़ने उसके रिश्तेदार वाहन लेकर स्टेशन पहुंचते हैं और छोड़कर वापस लौटते हैं तो वाहन गायब मिलता है। इसको लेकर यात्रियों को कितनी परेशानी उठानी पड़ रही है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन यात्री हित में वाहन पड़ाव की व्यवस्था करने में रेलवे विफल साबित हो रहा है। यहीं नहीं वाहन स्टैंड नहीं रहने की वजह से दो पहिया वाहनों को रेल परिसर में ही खड़ा किया जा रहा है। ऐसे में एक तो चोरी होने का डर और दूसरे में रेल पुलिस द्वारा कार्रवाई की ¨चता यात्रियों को सताती है। जब वाहन स्टैंड था तो बहुतेरे यात्री वाहन रखकर अपने गंतव्य स्थान जाते आते रहते थे। मगर पिछले दो महीने से वाहन स्टैंड की सुविधा यात्रियों को नहीं मिल पा रही है। जिससे यात्रियों को स्टेशन पर वाहन लगाने और खड़ा करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यही नहीं कोई यात्री अगर थोड़ी देर के लिए टिकट लेने भी जंक्शन पर पहुंचता है तो उसके वाहन का रेल प्रशासन या राजकीय रेल पुलिस द्वारा कार्रवाई का शिकार होना पड़ता है। उल्लेखनीय पहलू यह कि चार लाइनों के इस जंक्शन पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्रियों का आना जाना होता है। ऐसे में यहां वाहन स्टैंड का नहीं होना रेल प्रशासन की यात्री सुविधा को आइना दिखाने जैसा है। जबकि नरकटियागंज जंक्शन को ए ग्रेड का दर्जा भी प्राप्त है। यहां यात्री हित की सुविधाएं कितनी मिलती है, ये यहां के किसी दैनिक यात्री से पूछने पर पता चल जाएगा। पिछले दो माह से वाहन स्टैंड का नहीं होना और अब तक रेल प्रशासन के कान पर जूं तक का भी नहीं रेंगना सोचनीय विषय है। राजेश कुमार, मनोज कुमार, दीपक कुमार आदि कई ऐसे दैनिक यात्रियों का कहना है कि आरक्षण काउंटर पर टिकट लेने के लिए सुबह से पहुंचे हैं। ऐसे में वाहन की रखवाली के लिए किसी दूसरे को लाना पड़ेगा, पता नहीं था और बाइक को स्टेशन परिक्षेत्र में रेल प्रशासन खड़ा नहीं करने दे रहा। न ही वाहन लगाने की कोई व्यवस्था है। ऐसे में वाहन लगाएं तो कहां।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें