Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम 10000 की पहली किस्त 75 लाख जीविका दीदियों के खाते में भेजेंगे, मुख्यालय से ग्राम संगठन तक उत्सव की तैयारी

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 08:11 PM (IST)

    Mukhyamantri Mahila Rozgar Yojna जीविका दीदियों को जिस दिन का इंतजार था वह करीब आ गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 सितंबर 2025 यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 75 लाख जीविका दीदियों के खाते में पहली किस्त के रूप में 10000 रुपये ट्रांसफर करेंगे। इसको उत्सव में रूप में मनाने की तैयारी चल रही है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। Mukhyamantri Mahila Rozgar Yojna: राज्य की महिलाओं को सशक्त और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की राज्य सरकार ने घोषणा की है। उस दिशा में शुक्रवार को एक और कदम बढ़ाया जाएगा।

    मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये पीएम मोदी जीविका दीदियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। इसके लिए कार्यक्रम को उत्सव का रूप देने की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर चल रही है।

    ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित इस योजना की पहली किस्त जारी करने के लिए राज्य मुख्यालय से ग्राम विकास संगठन के स्तर तक आयोजन होगा। इसके लिए विभाग के सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है।

    इसके बाद जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है। यहां पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 1000 जीविका दीदियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी खुद करेंगे।

    इसी तरह से प्रखंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सभी ब्लाक स्तर और फिर उसी तरह से सभी जीविका संगठनों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी जीविका दीदियां हिस्सा लेंगी।

    बिहार सरकार ने 29 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को अनुमोदित किया था। जिसमें महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य के सभी परिवार की एक-एक महिला को रोजगार देने के लिए दो लाख 10 हजार रुपये देने की घोषणा की गई थी। इसकी पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये देने का एलान किया गया था। शेष दो लाख छह माह बाद संतोषजनक रोजगार उपक्रम होने के बाद ही दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद सात सितंबर को सीएम नीतीश कुमार ने पटना में इस योजना के लिए आवेदन करने की शुरुआत की। अभी गांव में आफलाइन व शहर में आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।

    पहले चरण में 75 लाख महिलाओं को पहली किस्त की राशि दी जा रही है। इसके बाद भी आवेदन करने वाली महिलाओं को सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होते ही भुगतान किया जाएगा।

    इस योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) के माध्यम से किया जा रहा है।

    राज्य के शहरी क्षेत्रों में योजना के क्रियान्वयन हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग की मदद ली जा रही है। सरकार का मानना है कि इस पहल से न केवल महिलाओं का सशक्तीकरण होगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

    योजना अंतर्गत ‘परिवार से आशय’ है, पति-पत्नी और उनके अविवाहित बच्चे। अविवाहित वयस्क महिला के यदि माता-पिता गुजर गए हैं तो उन्हें योजना के प्रयोजनार्थ एकल परिवार माना जाएगा। उन्हें नियम के अनुसार लाभ प्रदान किया जाएगा।