Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने की लीची, लहठी और सुजनी की चर्चा, Vocal For Local की चर्चा तेज

    By AMRENDRA TIWARIEdited By: Ajit kumar
    Updated: Fri, 31 Oct 2025 06:26 PM (IST)

    Bihar Assembly Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार में मुजफ्फरपुर का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने स्थानीय नायकों को श्रद्धांजलि दी और 1990 के दशक के जंगलराज की आलोचना की। पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर की लीची, लहठी और सूजनी को पहचान बताते हुए इनके रोजगार संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने पताही हवाई अड्डा और मुजफ्फरपुर जंक्शन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की बात कही।

    Hero Image

    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में मुजफ्फरपुर का विशेष तौर पर जिक्र किया।

    उनके लोकल कनेक्शन से जुड़ी बातों पर जनता ने रिस्पांस दी। जोरदार तालियों और मोदी-मोदी के नारों से स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भाषण की शुरुआत बाबा गरीबनाथ, अमर शहीद खुदीराम बोस और जुब्बा सहनी को नमन करते हुए की।

    उन्होंने पद्मश्री राजकुमारी देवी उर्फ किसान चाची, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण निषाद और पिछड़ा आयोग के पहले अध्यक्ष डा. भगवानलाल सहनी का भी नाम सम्मानपूर्वक लिया।

    प्रधानमंत्री ने 1990 के दशक के जंगलराज की चर्चा करते हुए छात्र गोलू अपहरणकांड का उल्लेख किया। रोजगार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की सूजनी, लहठी और चूड़ियां यहां की पहचान हैं।

    मुजफ्फरपुर की लीची की तारीफ करते हुए बोले, आपकी लीची जितनी मीठी, उतनी ही आपकी बोली है। लीची को जीआई टैग मिलने का जिक्र किया। यह क्षेत्र लहठी व सूजनी के कारण रोजगार का बड़ा जरिया बन रहा है।

    उन्होंने सवाल किया, आपकी कला और कौशल पूरी दुनिया में जाना चाहिए या नहीं और जोड़ा कि यह काम भाजपा-एनडीए की सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा, नरेंद्र हो या नीतीश, बहनों का सशक्तिकरण ही हमारी प्राथमिकता है।

    पीएम ने आगे बताया कि पताही हवाई अड्डा और मुजफ्फरपुर जंक्शन आने वाले दिनों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल करेंगे। मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और छपरा के बीच बेहतर कनेक्टिविटी से सामाजिक और पारिवारिक रिश्ते मजबूत हुए हैं।

    पीएम मोदी के भाषण में लोकल कनेक्शन की झलक लोगों को खूब भायी। भाषण खत्म होने के बाद भी उनकी बातें लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें