Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम नरेंद्र मोदी के पटना कार्यक्रम को बिगाड़ने की रची जा रही साजिश, बिहार के इस शहर से दी गई धमकी

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2022 09:45 AM (IST)

    PM Modi Bihar visit प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार यानी 12 जुलाई 2022 को बिहार के दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं। इस दौरान पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हंगामा खड़ा किए जाने की आशंका है। इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा से जुड़े अधिकारी सक्रिय हो गए हैं।

    Hero Image
    पीएम मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे। फाइल फोटो

    शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर), जासं। बिहार विधानसभा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पीएम नरेंद्र मोदी पटना पहुंच रहे हैं। उनके इस दौरे पर कुछ असमाजिक तत्वों की नजर है। वे इस दौरान कुछ गलत हरकत कर सकते हैं। हंगामा या किसी अन्य प्रकार की गड़बड़ी भी कर सकते हैं। इस तरह का इंटेलीजेंस इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी सक्रिय हो गए हैं। वहीं मिली जानकारी के अाधार पर समस्तीपुर में कार्रवाई भी की गई है। यहां के शाहपुर पटोरी से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ के दौरान उनलोगों ने स्वीकार किया है कि वे पीएम के कार्यक्रम में बवाल करने की साजिश रच रहे थे। इतना ही नहीं पीएम को धमकी भी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाट्सएप ग्रुप पर रची जा रही थी साजिश

    प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी स्थित सिनेमा चौक से दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। उनकी पहचान दक्षिण डुमरी निवासी वीरलाल राय के पुत्र साजन कुमार व रामेश्वर राय के पुत्र रुदल कुमार के रूप में हुई है। इन दोनों ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पीएम को धमकी दी। उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए कुछ पोस्ट लिखे थे। इनलोगों ने पीएम मोदी के 12 जुलाई के पटना दौरे के दौरान हंगामा करने की साजिश रची। इसके लिए वाट्सएप ग्रुप बना रखा था। जिसके माध्यम से सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को गड़बड़ी करने के लिए उकसा रहे थे। जब इस तरह का इंटेलीजेंस इनपुट समस्तीपुर जिला प्रशासन को मिला तो सबके कान खड़े हो गए। इसके बाद पूरी तत्परता से काम आरंभ किया गया। साजिश रचने वालों के मोबाइल लोकेशन का पता लगाया गया और साजन कुमार और रुदल कुमार को गिरफ्तार किया गया। रुदल एसबीआइ में एक निजी गार्ड के रूप में काम कर रहा है।

    मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तारी

    गिरफ्तारी के बाद जारी पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि साजन वाट्सएप ग्रुप का एडमिन है। इसके माध्यम से पीएम माेदी के पोर्टल पर धमकी दी गई थी। उसके इरादों का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वह ग्रुप में मैसेज पोस्ट कर युवाओं को पटना चलकर पीएम के कार्यक्रम में गड़बड़ी करने के लिए उकसा रहा था। पीएम के सुरक्षा में जुटे तंत्र को इस बात की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर प्रशासन को इसकी खबर दी गई। साथ ही समस्तीपुर के एसपी को इस पर एक्शन लेने को कहा गया। शनिवार की दोपहर इन दोनों का लोकेशन शाहपुर पटोरी का सिनेमा चौक मिला। इसके बाद पटोरी पुलिस ने सिनेमा चौक के सभी दुकानों व अन्य ठिकानों में गुप्त ढंग से छापेमारी शुरू कर दी। इसके बाद देर शाम इन्हें पकड़ लिया गया। डीएसपी ओमप्रकाश अरुण ने कहा कि दोनों को गिरफ्तार किया गया है। समस्तीपुर से आई पुलिस की विशेष टीम ने इससे पूछताछ की है। उन्हें बहुत से इनपुट मिले हैं। इसके बाद कार्रवाई की जद में कुछ और िलोग भी आ सकते हैं। अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान मोहिउद्दीननगर में ट्रेन जलाने वाले कुछ लोगों के भी इसमें शामिल होने की आशंका है। एसपी हृदयकांत ने बताया कि इस मामले की सघन जांच की जा रही है। अभी बहुत कुछ सामने आना शेष है।