Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर की मोतीपुर पंचायत को पीएम ने दिया नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा का सम्मान

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 25 Apr 2020 01:52 PM (IST)

    मुखिया प्रेमा देवी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन पुरस्कृत किया। सामाजिक कुरीतियों बाल विवाह दहेज प्रथा तथा शराबबंदी के विरुद्ध मुखिया ने उठाई थी आवाज।

    समस्तीपुर की मोतीपुर पंचायत को पीएम ने दिया नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा का सम्मान

    समस्तीपुर, जेएनएन। जिले के रोसड़ा अनुमंडल की मोतीपुर पंचायत ने एक और इतिहास रचा। पहले राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार और अब नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा का सम्मान। शुक्रवार को पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत को सम्मानित किया। मुखिया प्रेमा देवी ने सम्मान ग्रहण किया। समाहरणालय सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुडऩे की पूरी तैयारी की गई थी। इसमें मुखिया के साथ जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, डीडीसी वरुण कुमार मिश्र, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह और जिला सूचना पदाधिकारी ऋषभ राज भी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायती राज व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण

    पंचायत की तमाम उपलब्धियां महिला मुखिया प्रेमा देवी और उनकी टीम से जुड़ी हैं। मुखिया बनने के बाद से ही पंचायती राज व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में खुद को लगा दिया। पंचायत में प्रवेश करते ही विकास की झलक दिखती है। हर घर शौचालय के साथ पर्यावरण व जल संरक्षण का काम दिखता है। महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ युवाओं को रोजगार से जोडऩे, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने का कार्य निरंतर जारी है। मुखिया ने सामाजिक कुरीतियों, बाल विवाह, दहेज प्रथा तथा शराबबंदी के विरुद्ध भी आवाज उठाई।

    अधिक से अधिक पंचायतवासियों की भागीदारी

    पंचायत में ग्रामसभा का नियमित संचालन और अधिक से अधिक पंचायतवासियों की भागीदारी ने ही मोतीपुर को राष्ट्रीय पहचान दी। ग्रामसभा के उद्देश्य की शत-प्रतिशत सफलता ने नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार के द्वार खोल दिए। मुखिया द्वारा निर्धारित समय पर ग्रामसभा की सूचना सुनिश्चित कराना और सभा में उपस्थित अधिक से अधिक ग्रामीणों के प्रस्तावों को सूचीबद्ध कर विचार करना नियमित रूप से जारी है। सभा में पारित प्रस्तावों को धरातल पर उतारने को सतत प्रयत्नशील रहना भी मुखिया की विशेषता है। केंद्र सरकार के पंचायती राज विभाग की टीम द्वारा सर्वेक्षण के पश्चात इस पंचायत का चयन हुआ।