Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमाल है! पीएम आवास योजना की अंतिम किस्त लेने नहीं पहुंचे अधिकांश लाभुक

    By Pramod Kumar Edited By: Ajit kumar
    Updated: Thu, 11 Dec 2025 06:15 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अंतिम किस्त के भुगतान के लिए नगर निगम कार्यालय में तीन दिवसीय विशेष शिविर लगाया गया। शिविर में वा ...और पढ़ें

    Hero Image

    नगर निगम कार्यालय में तीन दिवसीय विशेष शिविर लगाया गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर।PM Awas Yojana beneficiaries : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत वार्ड 01 से 49 तक के उन लाभुकों के लिए, जिन्होंने पहली व दूसरी किस्त प्राप्त कर आवास निर्माण पूरा कर लिया है उनको अंतिम किस्त के भुगतान के लिए नगर निगम कार्यालय में तीन दिवसीय विशेष शिविर लगाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को शिविर का अंतिम दिन था लेकिन तीन दिवसीय शिविर में सिर्फ पांच लाभुकों ने आवश्यक कागजातों को जमा किया। कर्मचारी शिविर में उनके आने का जबकि पहले चरण के छह सौ से अधिक लाभुकों के अंतिम किश्त की राशि का भुगतान नहीं हुआ है।

    नगर आयुक्त विक्रम विरकर के अनुसार अंतिम किश्त के भुगतान के लिए लाभुकों को आवश्यक कागजातों को जमा करना होता है लेकिन उनके द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अब तक आवास के पूर्ण निर्माण का दावा नहीं किया है उनकी जांच के लिए टीम का गठन किया गया है।

    टीम की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने विशेष तीन दिवसीय शिविर में लाभुकों से निर्मित आवास का फोटो और अंतिम किस्त के लिए आवेदन शिविर में आकर जमा करने को कहा था।

    तीन दिवसीय विशेष शिविर संपन्न

    नगर निगम में कार्यरत, सेवानिवृत्त एवं सेवा में मृत कर्मचारियों के आश्रितों के चतुर्थ, पंचम एवं षष्ठम वेतनमान से संबंधित लंबित बकाया राशि का भुगतान किया आवश्यक कागजातों को जमा करने के लिए ।

    निगम प्रशासन द्वारा 08 से 10 दिसंबर तक तीन दिवसीय विशेष लगाया गया। शिविर में कर्मचारियों ने शामिल होकर अपने-अपने दस्तावेज जमा किए। कागजातों को जमा करने एवं आवश्यक जानकारी के लिए तीन काउंटर बनाए गए थे।

    शिविर में शामिल कर्मचारियों को यह पता ही नहीं था कि उनका कितना बकाया निगम पर है। शिविर की जगह वे स्थापना शाखा में पहुंच अपने बकाए के बारे में जानकारी मांगते दिखे।