Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का हुआ अवधि विस्तार

    ट्रेन संख्या 05563 जयनगर-उधना विशेष गाड़ी 25 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को जयनगर से उधना के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05564 उधना-जयनगर विशेष गाड़ी 28 मार्च तक प्रत्येक रविवार को उधना से जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी।

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Updated: Thu, 28 Jan 2021 10:30 PM (IST)
    Hero Image
    विशेष गाडिय़ों के परिचालन तिथियों में विस्तार से यात्रियों को मिलेगी राहत।

    समस्तीपुर, जासं । रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष गाडिय़ों के परिचालन तिथियों में विस्तार करने का निर्णय लिया है। गाडिय़ों में यात्रा हेतु अग्रिम आरक्षण अनिवार्य होगा। तथा यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा। उक्त जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीरेंद्र कुमार ने दी। ट्रेन संख्या 05563 जयनगर-उधना विशेष गाड़ी 25 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को जयनगर से उधना के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05564 उधना-जयनगर विशेष गाड़ी 28 मार्च तक प्रत्येक रविवार को उधना से जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी।
     
    दरभंगा से मैसूर, अहमदाबाद, जालंधर और अमृतसर के लिए चलेंगी ट्रेनें 
    गाड़ी संख्या 02577 दरभंगा-मैसुर विशेष गाड़ी दो फरवरी से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को दरभंगा से प्रस्थान करेंगी। जबकि गाड़ी संख्या 02578 मैसुर-दरभंगा विशेष गाड़ी पांच फरवरी से दो अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को मैसूर से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05559 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05560 अहमदाबाद -दरभंगा विशेष गाड़ी दो अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को अहमदाबाद से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेंगी। ट्रेन संख्या 05251 दरभंगा-जालंधर सिटी विशेष गाड़ी 27 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से जालंधर के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 05252 जालंधर सिटी-दरभंगा विशेष गाड़ी 28 मार्च तक प्रत्येक रविवार को जालंधर से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी दो अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को अमृतसर से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी।
     
    रक्सौल से परिचालित होने वाली ट्रेनें 
     
    ट्रेन संख्या 02545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल गाड़ी 25 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 02546 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल विशेष गाड़ी 27 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को एलटीटी से रक्सौल के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल गाड़ी 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को रक्सौल से एलटीटी के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल विशेष गाड़ी 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को एलटीटी से रक्सौल के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल गाड़ी 27 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को रक्सौल से एलटीटी के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल विशेष गाड़ी 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को एलटीटी से रक्सौल के लिए प्रस्थान करेगी।
     
    सहरसा से आनंद विहार और अमृतसर के लिए चलने वाली ट्रेनें 
    ट्रेन संख्या 05531 सहरसा-अमृतसर विशेष गाड़ी 28 मार्च  तक प्रत्येक रविवार को सहरसा से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05532 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को अमृतसर से सहरसा के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05529 सहरसा-आनंदविहार टर्मिनल विशेष गाड़ी 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को सहरसा से आनंद विहार के प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05530 आनंद विहार-सहरसा विशेष गाड़ी एक अप्रैल तक प्रत्येक गुरुवार  को आनंद विहार से सहरसा के लिए प्रस्थान करेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें