Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश भर में लागू होगा पश्चिम चंपारण का प्ले एंड प्लग माडल, स्टार्ट अप जोन की उपलब्धि से होंगे रूबरू

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 09:40 AM (IST)

    West Champaran News श्रीनगर में दस राज्यों के प्रतिनिधि जानेंगे चनपटिया स्टार्टअप जोन की उपलब्धि। 16 और 17 मई को आयोजित सम्मेलन में पश्चिम चंपारण के ड ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीएमओ के प्रयास से आयोजित इस सम्मेलन में डीएम होंगे शामिल। File photo

    बेतिया (पचं), जासं। भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की ओर से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आगामी 16 और 17 मई को आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार शामिल होंगे। सम्मेलन में आपदा को अवसर में बदलकर चनपटिया स्टार्टअप जोन की उपलब्धि पर व्याख्यान देंगे। इस सम्मेलन में देश के दस राज्यों में उत्तर भारत के आठ एवं पूर्वी भारत के दो राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। पीएमओ के प्रयास से यह सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इनोवेशन के क्षेत्र में यहां का प्ले एंड प्लग माडल पूरे देश में लागू होने जा रहा है। डीएम बताएंगे कि कोरोना की वजह से जब देश में कल- कारखाने बंद हुए, मजदूरों की रोजी- रोजगार छूटा और वे निराशा एवं अनिश्चितता की हालत में अपने- अपने घर लौटे। फिर किसी तरह से प्रशासनिक सहयोग की बदौलत वे मजदूर से मालिक बन गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशासन एवं नव प्रवर्तन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण आयोजन

    डीएम ने बताया कि सम्मेलन में पूरे देश में सुशासन पर अब तक की सबसे अच्छी पहल पर चर्चा होनी है। ताकि उसे सरकार की प्रणाली में लागू किया जा सके। सम्मेलन का विषय ब्रिंगिंग सिटीजन एंड गवर्नमेंट क्लोजर टू एडमीनिस्ट्रटिव रिफार्म है। सम्मेलन में प्रधानमंत्री सचिवालय के राज्य मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह भी मौजूद रहेंगे। यह आयोजन सुशासन एवं नव प्रवर्तन के क्षेत्र में पूरे देश में अतिमहत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

    ज्योतिष शिरोमणि की उपाधि से नवाजे गए आचार्य प्रभाकर शुक्ल

    चौतरवा (पश्चिम चंपारण) संवाद सूत्र : सीता ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केंद्र जोधपुर एवं व्योम इंटरनेशनल वास्तु ज्योतिष केंद्र आस्ट्रेलिया के संयुक्त तत्वावधान में नई दिल्ली में आयोजित चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन में जिले के चौतरवा के पतिलार निवासी आचार्य प्रभाकर शुक्ल को 'ज्योतिष शिरोमणिÓ की उपाधि प्रदान की गई। यह उपाधि इनके ज्योतिष ज्ञान एवं विस्तृत ज्योतिष अनुभव के आधार पर चयनकर्ताओं ने प्रदान की। उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रश्न शास्त्री एसके जोशी एवं यज्ञ रत्न के रूप में ख्याति प्राप्त डा. अनिल वत्स, डा. एचएस रावत ने प्रमाणपत्र, शाल एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। इसमें देश-विदेश के 300 चयनित ज्योतिष पहुंचे थे। प्रभाकर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार से आमंत्रित थे। अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष के इस सम्मेलन में सबने ज्योतिष के ऊपर अपने-अपने विचार रखे। देश की वर्तमान दशा, आर्थिक स्थिति, वर्तमान समय में ज्योतिष की उपयोगिता पर चर्चा हुई।