Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कम खर्च में करें तीर्थ यात्रा, IRCTC चला रही आस्था सर्किट स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन, जानिए क्‍या है खास...

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jan 2020 09:00 AM (IST)

    IRCTC द्वारा चलाई जा रही आस्था सर्किट स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन दक्षिण भारत की यात्र कराएगी। 11 रात 12 दिन के लिए प्रति यात्री किराया 11340 रुपये निर्धारित किया गया है।

    कम खर्च में करें तीर्थ यात्रा, IRCTC चला रही आस्था सर्किट स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन, जानिए क्‍या है खास...

    सीतामढ़ी, जेएनएन। अगर आप किफायती खर्च में तीर्थाटन करना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए। आपके लिए आस्था सर्किट ट्रेन बढिय़ा विकल्प बनकर आया है। दक्षिण भारत की यह यात्रा 18 फरवरी से 29 फरवरी तक होगी। 11 रात 12 दिन का होगा सफर। इसके लिए 11,340 रुपये प्रति यात्री पैकेज निर्धारित किया गया है। इस ट्रेन से आप रक्सौल से सीतामढ़ी होकर संगम स्नान, शिरडी के साथ्‍र ज्योतिर्लिंग यात्रा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पै‍केज में यात्रा किराया के अलावा सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात्रि भोजन आदि सुविधाएं रहेंगी। ट्रेन रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन 18 फरवरी को सुबह 10 बजे रक्‍सौल जंक्‍शन से खुलेगी। गरीब और माध्यम वर्गीय परिवारों को ध्यान में रखकर रेलवे ये ट्रेन शुरू कर रही है। जो लोग आस्था स्पेशल के इंतजार में थे उनमें इसकी सवारी को लेकर गजब का उत्साह व ललक है। अभी से ही लोग टिकट बुकिंग के प्रयास में जुट गए हैं। 

    इन तीर्थस्थलों का दर्शन

    आईआरसीटीसी के वरीय पर्यवेक्षक (पर्यटन) संजीव कुमार ने कहा कि उज्जैन में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर व नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ, नासिक, शिरडी में साई दर्शन और इलाहाबाद में संगम स्नान भ्रमण कराया जाएगा। यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट या ऑफिस से टिकट बनवा सकते हैं। ट्रेन में सिक्यूरिटी, टूर एस्कॉर्ट, ट्रेन प्रबंधक, शाकाहारी भोजन सहित अन्य सुविधाएं रहेंगी। 

    टूरिस्ट बॉडिंग स्टेशन 

    इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा उक्त ट्रेन का यात्रा टिकट के लिए फिलवक्त तीन जगह पर काउंटर निर्धारित है। जिसमें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और पटना शामिल हैं।

    इस ट्रेन की बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग पॉइंट होगी रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन।