पूर्वी चंपारण के कोटवा में अज्ञात वाहन से टकराया पिकअप वैन, चालक समेत दो घायल
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई दुर्घटना में पिकअप वैन क्षतिग्रस्त हो गया हैं। चालक व एक और व्यक्ति दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों का चल रहा इलाज पिकअप वैन समस्तीपुर से सब्जी लादकर गोपालगंज जा रहा था।

मोतिहारी, जासं। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर मंगलवार की सुबह कोटवा थाना क्षेत्र के राजापुर मठिया चौक के समीप अज्ञात वाहन और सब्जी लदे पिकअप वैन जबरदस्त टक्कर हो गई।दुर्घटना में पिकअप वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें चालक सहित दो लोग दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जाता है कि गोपालगंज नंबर का पिकअप वैन समस्तीपुर से सब्जी लादकर गोपालगंज जा रहा था। जब एनएच 27 पर राजापुर मठिया चौक के पास पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने पिकअप वैन में आगे से जोरदार ठोकर मार दी। इससे पिकअप वैन का ड्राइवर अर्जुन महतो व सब्जी व्यापारी नीलेश प्रसाद कुशवाहा पिकअप में ही दब गए। ग्रामीणों व क्रेन के सहयोग से दोनों घायलों को बाहर निकाला गया। घायल का इलाज स्थानीय डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है। ड्राइवर व व्यवसायी से घटना के बारे मे पूछने पर दोनों ने बताया कि उनलोगों को कुछ पता नहीं चल पाया कि ठोकर कैसे लगी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं एनएचएआई की टीम द्वारा पिकअप वैन को रोड से हटाया गया। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है।
रास्ता विवाद को ले हिंसक झड़प, आधा दर्जन घायल
मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोकसा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है। घायल विजय सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर गांव के ही जितेंद्र सिंह, गणेश सिंह, नथूनी सिंह, प्रमोद सिंह, साहेब सिंह, सतोष सिंह, मुन्ना ङ्क्षसह, विवेक सिंह समेत नौ लोगों को आरोपित किया है। बताया है कि वे अपने घर से जा रहे थे। इसी बीच नामजद लोगों ने उन्हें घेर लिया और बोला की इस रास्ते से क्यों जा रहे हो। विरोध करने पर सभी ने जान मारने के नीयत से लाठी डंडा से हमला कर दिया। बचाने आए परिवार के सदस्य रुपेश सिंह, अमित सिंह, सुरेश सिंह और गौरव को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।