Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैर के पास गिरी थी दोनाली बंदूक, सिर के उड़ गए थे चीथड़े; कारोबारी के बेटे की मौत मामले में जांच जारी

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:06 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप कारोबारी के बेटे की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई। पुलिस को कमरे में चिकित्सक का शव खून से लथपथ मिला पास में ही दोनाली बंदूक थी। पुलिस ने मौके से मोबाइल टैब और डायरी जब्त की है और मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

    Hero Image
    पेट्रोल पंप कारोबारी के पुत्र की मौत मामले की जांच करती पुलिस। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पेट्रोल पंप कारोबारी के इकलौते पुत्र की मौत के बाद जब पुलिस कमरे में जांच को पहुंची तो चिकित्सक का शव फर्श पर था। उसके चारों ओर खून बह रहा था।

    गोली लगने के बाद उनके सिर के चिथड़े उड़ गए थे। सिर के हिस्से का एक भाग बिस्तर पर भी मिला। उनके बाए पैर के पास दोनाली बंदूक गिरी हुई थी। बेड पर एक डायरी थी। इसके अलावा एक टैब, तीन मोबाइल और पर्स पड़ा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद स्वजन कमरे में आकर चीत्कार मारकर रो रहे थे। पुलिस ने मौके से टैब, मोबाइल व डायरी जब्त की है। इसको खंगाला जा रहा है। मोबाइल पर परिचितों का काल भी आ रहा था। पुलिस उन नंबरों की भी जांच कर रही है।

    मोहल्ले के लोगों में गमगीन माहौल

    घटना के बाद कालोनी के रहने वाले लोगों की घर के बाहर भीड़ जुटी रही। शव को पोस्टमार्टम में भेजे जाने के बाद लोगों में घटना को लेकर चर्चाएं हो रही थी। सभी लोग लोग इस घटना को लेकर गमगीन थे। सभी इस घटना को लेकर आश्चर्य कर रहे थे। सभी के जुबान पर एक ही बात उनका तो परिवार टूट गया।

    पड़ोस की एक महिला ने सुनी गोली की आवाज तो दौड़े लोग

    चिकित्सक के पड़ोस में रहने वाली एक व्यक्ति ने कहा कि घटना के वक्त वह अपनी पत्नी के साथ गाड़ी से आए। इस बीच उनकी पत्नी ने गोली की आवाज सुनी। उस वक्त उन्हें यह नहीं पता था कि गोली ही चली। बाद में चीत्कार की आवाज सुनने पर उन्हें मौत की जानकारी हुई। इसके बाद मुहल्ले के लोग चिकित्सक के घर पहुंचे।

    शव के बाएं पैर के पास गिरी थी दोनाली बंदूक

    पेट्रोल पंप कारोबारी के पुत्र की मौत के बाद जब पुलिस कमरे में पहुंची तो चिकित्सक पुत्र का शव फर्श पर था। उसके चारों ओर खून बह रहा था। गाेली लगने के बाद उसके सिर के चिथड़े उड़ गए थे।

    सिर के हिस्से का भाग बेड पर भी मिला है। मृतक के बाए पैर के पास दोनाली बंदूक गिरी हुई थी। वहीं बेड पर एक डायरी थी। इसके अलावा बेड पर एक टैब, तीन मोबाइल और पर्स पड़ा हुआ था। घटना के बाद स्वजन कमरे में आकर चीत्कार मारकर रो रहे थे।

    घटना के बाद कालोनी के रहने वाले लोगों की घर के बाहर भीड़ जुटी रही। शव पोस्टमार्टम में जाने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। लोग गमगीन थे।

    इस बीच मृतक के घर के बगलगीर ने कहा कि घटना के वक्त वह अपनी पत्नी के साथ गाड़ी से आए। इस बीच उनकी पत्नी से गोली की आवाज सुनी। उस वक्त उसे यह नहीं पता था कि गोली ही चली। बाद में चीत्कार की आवाज सुनने पर उन्हें मौत की जानकारी हुई।

    comedy show banner
    comedy show banner