Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरस्वती पूजा 2020: श्रद्धा और हर्षोल्लास से की गई मां सरस्वती की आराधना, देखें तस्‍वीरें...

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Fri, 31 Jan 2020 11:44 AM (IST)

    सरस्वती पूजा 2020 विद्या की देवी की स्तुति से गुंजायमान हो उठा वातावरण। जगह-जगह हुआ आयोजन। विद्यार्थियों में रहा विशेष उत्साह। देखें तस्‍वीरों में...

    सरस्वती पूजा 2020: श्रद्धा और हर्षोल्लास से की गई मां सरस्वती की आराधना, देखें तस्‍वीरें...

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। वसंत पंचमी के अवसर पर गुरुवार को मां सरस्वती की स्तुति से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। घरों में भी विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गई। लोग पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ मां सरस्वती की पूजा करने में लगे रहे। शुभ मुहूर्त में मां शारदे की पूजा की गई। लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल भी लगाए। मां की पूजा के लिए छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया। पूजा पंडालों व शिक्षण संस्थानों में भी मां की आराधना की गई। शहर व गांव के विभिन्न हिस्सों में छोटे-बड़े पंडाल बनाकर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी। देखें शहर के प्रमुख स्‍थानों पर स्‍थापित मां सरस्‍वती की प्रतिमा की तस्‍वीरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या की देवी की आराधना में कोई भेदभाव नहीं, एमडीडीएम कॉलेज में वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा में आरती करतीं (दाएं से) सुफिया परवीन, फरहत परवीन, सफीना रसूद

    बंसत पंचमी के मौके पर एमडीडीएम कॉलेज में मां सरस्वती के पूजा के बाद एक दूसरे को गुलाल लगाती छात्रां

     

    बोचहा विधायक बेबी कुमारी के आवास पर माँ सरस्वती की पूजा में सांसद अजय निषाद विधायक बेबी कुमारी

    एलएस कॉलेज के डयूक हॉस्टल की ओर से मां सरस्वती की पूजा में बायें से नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष तुफैल कादरी माता को प्रणाम करते

    बंसत पंचमी के मौके पर पुर्व मंत्री रमई राम मां सरस्वती की पूजा करते

    विवि स्थित गल्र्स हॉस्टल पीजी1 में माँ सरस्वती की पूजन करतीआये से सातवां आरबीबीएम के प्राचार्य डॉ.ममता रानी व छात्राएं

    बंसत पंचमी के मौके पर एमडीडीएम कॉलेज में मां सरस्वती के पूजा के बाद डांस करती छात्राएं

    गन्नीपुर मिश्राटोला में मां सरस्वती की आराधना करते सेवेन स्टार क्लब पूजा समिति के सदस्य

    भाभा स्नातकोत्तर पुरूष छात्रावास संख्या 1 में माँ सरस्वती पूजन करते छात्राएं

    अखाड़ाघाट बांध पर माँ सरस्वती की पूजा में बायें से भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार बार्ड पार्षद विकास सहनी

    विवि स्थित सेंट्रल लाईब्रेरी में माँ सरस्वती की अराधना करते छात्रगण

    आर्यभट्ट स्नातकोत्तर पुरूष छात्रावास संख्या 3 में माँ सरस्वती का पूजन करते छात्र

    मझौलिया रोड स्थित छात्र परिषद द्वारा माँ सरस्वती की पूजा करते छात्र-छात्राएं