Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुबनी में चोरी की घटना के विरोध में लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम

    By JagranEdited By: Dharmendra Kumar Singh
    Updated: Mon, 26 Sep 2022 06:27 PM (IST)

    Madhubani Crime बीच सड़क पर टायर जलाकर आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध की जमकर नारेबाजी। बलिराजपुर ब्राह्मण टोली में एक घर से चोरों ने 13 भर सोना का जेवरात 50 हजार नकद चोरी कर ली।

    Hero Image
    मधुबनी में चोरी की घटना के बाद सड़क पर टायर जलाकर पथ जाम करते आक्रोशित लोग। फोटो-जागरण

    बाबूबरही (मधुबनी), जासं। बाबूबरही थाना क्षेत्र के बलिराजपुर ब्राह्मण टोली गांव में चोरों ने रविवार की रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को खोजपुर नहर चौक के पास सड़क जाम कर दिया। सड़क पर टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। सड़क जाम स्थल पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं जिला परिषद सदस्य रणधीर खन्ना पहुंचे। थानाध्यक्ष व जिला पार्षद ने आंदोलनकारियों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकर तोड़कर जेवरात व नकदी लेकर फरार 

    चोरी की घटना बलिराजपुर ब्राह्मण टोली गांव निवासी राजीव नयन झा के घर घटी थी। रविवार को वे अपनी शिक्षिका पत्नी नीतू कुमारी के साथ ससुराल चले गए थे। उनके पुत्र प्रभाकर अंकित पत्नी के साथ घर पर थे। रात तकरीबन 10 बजे भोजन करने के बाद पति व पत्नी अपने रूम में ताला बंद कर पिता के कमरे में सोने चले गए। देर रात चोरों ने जाफरी को खोलकर आंगन में प्रवेश किया। जिस कमरा में स्वजन सो रहे थे उस कमरा में बाहर से छिटकनी लगा दिया। गृहस्वामी से मुकाबला करने के लिए ईंट व रोड़ा जगह-जगह रख दिया। इसके बाद जो कमरा खाली मिला उसका ताला तोड़कर चोरी करना शुरू किया। दो कमरा में रखे आलमीरा के लॉकर को तोड़कर जेवरात, कपडा़, नकद व कागजात चोरी कर लिया।

    प्रभाकर अंकित ने बताया कि उनकी हाल ही में शादी हुई है। चोरों ने पत्नी की सात- आठ भरी सोने का जेवरात, मां की पांच भरी सोने का जेवरात, 50 हजार रुपये नकद, चार ब्रीफकेस में रखा कीमती कपड़ा चोरों ने चुरा लिया। सोमवार की अहले सुबह जब बगल की एक महिला फूल लोढ़ने निकली तो खुले व बंद घरों की स्थिति देख आवाज लगाई। इसके बाद लोगों ने कमरा के अंदर फंसे स्वजन को बाहर निकाला। वहीं चोरी की बढ़ती घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को सड़क जाम कर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों का कहना था कि विगत दो वर्षों में डोहटा टोल, नवनगर, खोजपुर आदि गांवों में भी चोरी की डेढ़ दर्जन से अधिक घटनाएं घट चुकी है। लेकिन, पुलिस इन घटनाओं का पर्दाफाश करने और चोर को गिरफ्तार करने तथा चोरी गए सामान को बरामद करने में पुलिस विफल रही है।