Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुर्गा और शराब पार्टी कर सो जाते बिजलीकर्मी, उपभोक्ता गर्मी में होते रहते परेशान, आक्रोशित लोगों ने पीएसएस का किया घेराव

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:37 PM (IST)

    Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर के फतेहाबाद में विद्युत कर्मियों की मनमानी के खिलाफ उपभोक्ताओं ने पावरग्रिड का घेराव किया। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि कर्मी शराब पीकर बिजली आपूर्ति बाधित करते हैं और दुर्व्यवहार करते हैं। उन्होंने कर्मचारियों को हटाने की मांग की जिसके बाद विभागीय अभियंता ने जांच का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    बिजली आपूर्ति बाधित होने पर हंगामा करते ग्रामीण। जागरण

    संवाद सहयोगी, पारू (मुजफ्फरपुर)। कड़ाके की धूप और उमस के बीच विगत एक सप्ताह से बिजली की लचर व्यवस्था से नाराज उपभोक्ताओं का गुरुवार को आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित सैकड़ों उपभोक्ताओं ने प्रखंड के फतेहाबाद गांव स्थित पावर सब स्टेशन (पीएसएस) का घेराव कर जमकर हंगामा किया। कर्मियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए नाराज लोग उन्हें यहां से हटाने की मांग विभाग के वरीय अधिकारियों से कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं में इंद्रनाथ सिंह, सुमन पांडेय, संजय सिंह, उमेश राम, संजय सिंह, रत्नेश सिंह, संतोष सिंह आदि ने आरोप लगाया कि पावर सब स्टेशन के कर्मी प्रतिदिन बिजली बाधित कर उपभोक्ताओं को तबाह करते हैं।

    आक्रोशित उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि रोजाना ये लोग सब स्टेशन में मटन मुर्गा और शराब की पार्टी करते हैं। शराब सेवन कर सो जाते हैं और बिजली आपूर्ति बाधित किए जाने के संबंध में पूछने पर गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

    पीएसएस कैंपस के नाले और कूड़ेदान में इधर-उधर शराब पीने के बाद फेंका हुआ फ्रूट का पाउच पाया गया है। उधर सब स्टेशन के कर्मियों पर लगाए गए आरोप के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं होने के कारण उन लोगों का पक्ष नहीं रखा जा सका। पूछे जाने पर विभागीय कनीय अभियंता अभय कुमार ने बताया कि शिकायत के आलोक में जांच कर दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

    आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन, मुखिया के घर पहुंचे

    मनियारी: कुढ़नी प्रखंड की बंगरा वंशीधर पंचायत, केशोपुर, डुमरी, जगन्नाथपुर, गौसी खान, पदमौल, चिकनी सहित कई गांवों में बिजली संकट गहराता जा रहा है। पिछले छह महीनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।

    गुरुवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने मुखिया के घर पहुंचकर बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि पहले उन्हें कुढ़नी उपशक्ति केंद्र के तहत रेलवे फीडर से बिजली मिलती थी, लेकिन अंडरपास केबल के पंक्चर होने के कारण आपूर्ति बाधित हो गई।

    अब इन गांवों को अख्तियारपुर परैया उपशक्ति केंद्र के बलड़ा इस्माइल फीडर से जोड़ा गया है, जहां से आपूर्ति लगातार बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग को कई बार शिकायतें देने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ।

    कुढ़नी के कनीय अभियंता केशव कृष्णा ने बताया कि विभाग के पास केबल उपलब्ध नहीं है। जैसे ही केबल मिलेगा, आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे कुढ़नी उपशक्ति केंद्र पर उग्र आंदोलन करेंगे।