पूर्व मंत्री नीतीश्वर बाबू की मनाई गई पुण्यतिथि
गायघाट में नीतीश्वर स्मृति परिसर में पूर्व शिक्षा व पीएचईडी मंत्री नीतीश्वर प्रसाद सिंह की 40 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

मुजफ्फरपुर : गायघाट में नीतीश्वर स्मृति परिसर में पूर्व शिक्षा व पीएचईडी मंत्री नीतीश्वर प्रसाद सिंह की 40 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर आलोक कुमार सिंह ने की। मुख्य अतिथि लोजपा नेत्री कोमल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश्वर बाबू जाति नहीं बल्कि जमात के नेता थे। उन्होंने सभी वर्गो की हित के लिए विकास किया। क्षेत्र के असली विकास उनके आदर्शो पर चलकर ही हो सकता है। इसके पूर्व उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर उपेंद्र सिंह, विजय सिंह, सुशील सिंह, विश्वनाथ सिंह, राजकुमार सिंह, राजू मिश्रा, आश नारायण सिंह, अमित कुमार, रामाशकर सिंह, राम श्रेष्ठ सिंह आदि मौजूद थे। इधर, पूर्व मंत्री के पैतृक गाव दहिला स्थित स्वास्थ्य केंद्र में गायघाट सामाजिक मंच व द प्लुरल्स पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा पुण्यतिथि आयोजित की गई जिसमें सुबोध कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, नन्हे सिंह आदि मौजूद थे।
रामबाग उच्च विद्यालय को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार
महंत शुकदेव दास उच्च विद्यालय, रामबाग (कन्हौली) के प्राचार्य ने एसएसपी से परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है। कहा है कि विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण कर भवन निर्माण कराया जा रहा है। विद्यालय की संपति दो भागों में है जो राज्यपाल बिहार के पदनाम से दान स्वरूप निबंधित है। उक्त जमीन के दानदाता महंत शुकदेव दास थे। वर्ष 1971 में राज्यपाल बिहार के पदनाम से जमीन दान की। समाज के सहयोग से भवन निर्माण कर विद्यालय स्थापना की, जो अभी चल रहा है। इस बीच पुरानी गुदरी मठ महंत भूपेंद्र सिंह उर्फ कौशलेंद्र दास एवं रामेश्वर लाल कर्ण कुछ भू माफियाओं से मिलकर विद्यालय की जमीन बेचने की साजिश रच रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।