Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar crime : मोतिहारी में पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने बदमाश को किया अधमरा

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Tue, 16 Mar 2021 12:23 PM (IST)

    पूर्वी चंपारण में भीड़़ ने बदमाशों की बाइक फूंकी ग्रामीण घटनास्थल पर जाम लगाकर आवागमन ठप किए हुए हैं। सूचना के आलोक में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

    Hero Image
    मोतिहारी में हत्या के बाद सड़क जामकर आगजनी करते उग्र ग्रामीण। जागरण

    पूर्वी चंंपारण, जासं । हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटिअरिया कोठी के समीप बदमाशों ने मंगलवार की सुबह दिनदहाड़े पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता की गोली मार हत्या कर दी। घटना से गुस्साई भीड़ ने गोलीमार भाग रहे बदमाशों में से एक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बदमाश की पहचान नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने उसे अधमरा कर छोड़ रखा है। वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक को भी उग्र भीड़ ने फूंक दिया है। ग्रामीण घटनास्थल पर जाम लगाकर आवागमन ठप किए हुए हैं। सूचना के आलोक में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। बताया जाता है कि पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता मटिअरिया कोठी स्थित अपनी खाद दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक से आये चार अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। पुलिस ने गोली का खोंखा बरामद कर लिया है। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़़ ने थोड़ी दूर खदेड़ कर बाइक सहित एक अपराधी को पकड़ा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपराधी की बाइक ग्रामीणों ने मौके पर ही आग के हवाले कर दिया और  सड़़क जाम कर दिया। पकड़े गए अपराधी को ग्रामीणों ने पीटकर अधमरा कर दिया है, उसकी अभी तक पहचान नहीं हुई है। श्री गुप्ता मटिअरिया पैक्स के निर्वाचित अध्यक्ष थे। घटना को लेकर पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है। बताते चलें कि बिहार में इस समय अपराधियों का हौसला बुलंद है। आए दिन कोई ना को कोई घटना को अंजाम दे रहे हैं। पैक्स अध्यक्ष को गोली गारने के लिए आए बदमाशों ने घटना को अंजाद देने के बाद शातिराना अंदाज भागने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उसमें से एक बदमाश भीड़ की हत्थे चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने उसकी खूब खोज खबर ली। फिर लोगों ने सड़क जाम कर फरार बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।