SKMCH में सेकंड शिफ्ट ओपीडी में चिकित्सकों की अनुपस्थिति, मरीज बिना इलाज लौटे
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में सेकंड शिफ्ट ओपीडी में डॉक्टर नहीं होने से मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ा। डेंटल और ईएनटी विभाग में मरीज शाम तक इंतजार करते रहे। शिकायत के बाद जांच हुई जिसमें डॉक्टर गायब मिले। अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मरीजों ने अपनी परेशानी बताई जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच के सेकंड शिफ्ट के ओपीडी में बिना इलाज के मरीज लौट रहे हैं। ओपीडी में चिकित्सक नहीं रहने के कारण शनिवार को डेंटल, इएनटी समेत अन्य विभाग में इलाज को पहुंचे मरीज को साढ़े पांच बजे तक इंतजार कर लौटना पड़ा। कोई चिकित्सक ड्यूटी में नहीं पहुंचे।
मामले की शिकायत मरीज के स्वजन ने अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार शाह से की। उन्होंने मामले की तहकीकात स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव रंजन से करवाई। जिसके बाद पहुंचे स्वास्थ्य प्रबंधक को डेंटल और इएनटी में डॉक्टर नहीं मिले।
अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि मामले की रिपोर्ट अधीक्षक से की जाएगी। उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रबंधक से रिपोर्ट लेकर संबंधित विभागाध्यक्ष से मामले को लेकर चिकित्सक की रिपोर्ट लेकर मुख्यालय भेजी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सेकंड शिफ्ट में हर हाल में मरीजों का इलाज होना है। अस्पताल प्रबंधक के खोजबीन करने पर इएनटी के चिकित्सक पहुंचे थे, तब तक मरीज जा चुका था। डेंटल में डा. वैभव की ड्यूटी थी। वह नहीं आए। इसके लिए उनके विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पांशु से जानकारी लेंगे।
इधर, शिवहर बेलवाघाट के पानो देवी ने बतायी कि उसके सिर में दर्द रह रहा है। नाक जाम के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही है। सुबह दस बजे आए। कतार में लगे-लगे ओपीडी बंद हो गया। गार्ड ने उसे शाम के ओपीडी में दिखाने को कहा था। लेकिन चिकित्सक ही नहीं आए।
बोचहां थाना के सर्फुद्दीन गांव के दीपक कुमार ने बताया कि सुबह के ओपीडी में भीड़ अधिक रहने के कारण दो दिनों से मां को इलाज कराए बिना लौट जा रहे थे। आज भी आया तो चिकित्सक नहीं आए। इंतजार कर के वापस लौटना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।