Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री जी का बेटा भी नहीं सुरक्षित, रंगदारी में 10 लाख नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 08:08 AM (IST)

    बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के बेटे कृष्ण मुरारी उर्फ मुरली से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। कृष्ण मुरारी ने मुजफ्फरपुर के सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें एक मोबाइल नंबर धारक को आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मंत्री जी के बेटे को रंगदारी में 10 लाख नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के पुत्र कृष्ण मुरारी उर्फ मुरली को कॉल कर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है। एक सप्ताह के भीतर रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में गोबरसही निवासी मंत्री के पुत्र कृष्ण मुरारी ने सदर थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें एक मोबाइल नंबर धारक को आरोपित किया है। सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है। मोबाइल नंबर का डिटेल निकाला जा रहा है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि मंगलवार की रात वह घर पर थे। इसी क्रम में रात करीब नौ बजकर 53 मिनट पर उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर उधर से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए एक सप्ताह के भीतर राशि देने को कहा।

    जान से मारने की धमकी

    पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। नाम पूछने पर उनके साथ गाली-गलौज किया गया। इसके बाद उन्होंने कॉल काट दिया। घटना सामने आने के बाद सदर थाने की पुलिस उक्त नंबर धारक के बारे में पता लगाकर कार्रवाई में जुटी है।