Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News : माड़ीपुर में चाकू से गोदकर पंचायत रोजगार सेवक की हत्या

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 01:28 PM (IST)

    Muzaffarpur News शहर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित माड़ीपुर में चाकू से गोदकर पंचायत रोजगार सेवक की हत्या कर दी गई है। उसकी पहचान मुमताज अहमद के रूप में हुई है। शव कमरे में मिला है। शरीर पर चाकू से गोदे जाने के निशान हैं। घटना के पीछे के कारण की जानकारी नहीं मिल सकी है।

    Hero Image
    घटना की जांच करती पुलिस की टीम। जागरण

     जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। शहर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर रामराजी रोड इलाके में पंचायत रोजगार सेवक मुमताज अहमद की हत्या कर दी गई। घर के कमरे में शव मिला है। शरीर के कई जगहों पर चाकू के निशान है। स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। स्वजन का बयान दर्ज करने की चल रही कवायद।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा कि अपराधी लूटपाट को लेकर पहुंचे थे। विरोध करने पर उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घर में पत्नी और तीन बच्चे भी थे। वे लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। अपराधी सीसी कैमरे का हार्ड डिस्क भी साथ ले गए है। मौके पर एसएफएल की टीम पहुंचकर जांच की। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार दल बल के साथ पहुंचकर जांच की। घटना को लेकर स्वजन में चीत्कार मचा है।