Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर स्टेशन पर हुई बच्चों के बीच पेंटिग प्रतियोगिता

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 16 Nov 2020 02:01 AM (IST)

    रेलवे चाइल्ड लाइन की ओर से रविवार को बाल दिवस के अवसर पर स्टेशन परिसर में बच्चों के बीच पेंटिग प्रतियोगिता हुई।

    मुजफ्फरपुर स्टेशन पर हुई बच्चों के बीच पेंटिग प्रतियोगिता

    मुजफ्फरपुर। रेलवे चाइल्ड लाइन की ओर से रविवार को बाल दिवस के अवसर पर स्टेशन परिसर में बच्चों के बीच पेंटिग प्रतियोगिता हुई। जिसमें 33 बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न तरह के चित्र बनाए। बाद में परिणाम की घोषणा हुई। इमलीचट्टी की छोटी कुमारी प्रथम, चंद्रलोक चौक की मनीषा कुमारी द्वितीय व चंद्रलोक चौक की करीमा कुमारी तृतीय स्थान रहीं। अमेठी के आरपीएफ कमांडेंट विश्वजीत और आरपीएफ चौकी कमांडर वेद प्रकाश वर्मा ने अव्वल बच्चों को पुरस्कृत किया। उनके बीच बिस्कुट, चॉकलेट, टॉफी, बैलून आदि का वितरण किया गया। मौके पर स्टेशन अधीक्षक प्रियदर्शी राजीव, चाइल्डलाइन समन्वयक अनिल कुमार, वाणिज्य निरीक्षक धनंजय कुमार, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट आशीष भटनागर, रेल थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, सहायक निरीक्षक भावेश कुमार, श्यामली विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। बाल संरक्षण सप्ताह मनाया बाल संरक्षण सप्ताह के अवसर पर एक्शन एड के तत्वावधान में मनिका विशनपुर खोरपट्टी मुशहर प्राथमिक विद्यालय पर वंचित समाज के बच्चों के साथ मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ विजय सिंह की अध्यक्षता में बाल दिवस का आयोजन किया गया। संचालन राजगीर कुमार प्रखंड समन्वयक ने किया। एक्शन एड के जिला समन्वयक अरविन्द कुमार ने बच्चों के जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, संरक्षण का अधिकार तथा भागीदारी के अधिकार पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुखिया अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि वे बालश्रम और बाल विवाह के उन्मूलन के लिए कटिबद्ध हैं। रजवाड़ा के सरपंच भूषण ठाकुर ने पंडित नेहरू के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की। मौके पर राजगीर कुमार, पूजा कुमारी, सुजाता कुमारी, सपना कुमारी, विकास मित्र रिंकू देवी, स्वयंसेवक नागेंद्र माझी आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें