Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुफ्त में घर-घर बांटे जाएंगे ORS व Zinc tablet, दस्त निवारण के लिए सरकार की अनूठी योजना

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 06:22 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में दस्त निवारण के लिए सरकार द्वारा ओआरएस और जिंक का वितरण किया जाएगा। सिविल सर्जन डा. अजय कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से दस लाख से अधिक ओआरएस पैकेट वितरित किए जाएंगे। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में दस्त से होने वाली मृत्यु दर को कम करना है। 14 सितंबर तक सघन दस्त नियंत्रण पखवारा मनाया जाएगा।

    Hero Image
    दस लाख से अधिक ओआरएस पैकेट व जिंक टैबलेट्स का किया जाएगा वितरण। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। दस्त निवारण के लिए सरकार हर घर में ओआरएस व जिंक का वितरण कराएगी। पांच वर्ष तक के बच्चे जिन परिवारों में होंगे, उन्हें यह किट दी जाएगी। अभियान की शुरुआत करते हुए सिविल सर्जन डा.अजय कुमार ने बताया जिले में 10 लाख से अधिक ओआरएस पैकेट व जिंक टैबलेट्स का वितरण आशा के माध्यम से किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस्त जैसी बीमारियों से बच्चों की मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। अभियान के तहत आशा को घर-घर जाकर वितरण के साथ इसके उपयोग की विधि भी समझानी होगी। बच्चों को दस्त होने की स्थिति में तुरंत ओआरएस का घोल व चिकित्सकीय सलाह के अनुसार जिंक टेबलेट देना अनिवार्य होगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.एसके पांडेय ने कहा सघन दस्त नियंत्रण पखवारा 14 सितंबर तक मनाया जाएगा।

    मरीज के कई बार कहने पर भी माडल अस्पताल में नहीं हो रही सुनवाई

    मुजफ्फरपुर : माडल अस्पताल के महिला वार्ड में मरीजों ने लापरवाही की शिकायत की। मारपीट में घायल निशा ने बताया कि हाथ की पट्टी ढ़ीली होने के कारण खुल गई थी। दोबारा पट्टी करवाने को लेकर वह कई बार सिस्टर के पास गई, लेकिन सामान नीचे है कहकर सिस्टर लंबे समय तक बात टालती रही। दवा के लिए भी कई बार कहने पर दवा दी गई।

    पक्की सराय से आई शकिला खातून के सर में टाके लगे थे। बैंडेज ढीला होने पर वह दोबारा उसे ठीक करवाने गई, तो इमरजेंसी वार्ड में कर्मी ने कहा दो दिन के बाद ड्रेसिंग होगा, अभी कपड़ा बांध लीजिए। प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि मरीज की शिकायत नहीं मिली है।