Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी चंपारण के रक्सौल में आर्केस्ट्रा की नर्तकी को गोली मारी, इलाजरत

    By Vinay PankajEdited By:
    Updated: Wed, 09 Dec 2020 06:52 PM (IST)

    शादी से इंकार करने पर एक युवक ने पूर्वी चंपारण के रक्सौल स्थित कचुरबारी गांव के समीप किराए के मकान में रह रही आर्केस्ट्रा की एक नर्तकी को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर युवक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही। घायल नर्तकी इलाजरत है।

    Hero Image
    गोली लगने से घायल युवती से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी

    पूर्वी चंपारण, जेएनएन। रक्‍सौल के आदापुर हरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कचुरबारी गांव के समीप किराए के मकान में रह रही आर्केस्ट्रा की एक नर्तकी को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार की देर रात घटित हुई, जिसके बाद पीडि़ता को उपचार हेतु रक्सौल स्थित एसआरपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां वह आइसीयू में जिंदगी व मौत से जूझ रही है। वहीं घटना को अंजाम देकर फरार युवक की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल पीडि़ता पूजा अपनी मां सह आर्केस्ट्रा संचालिका नीतू सक्सेना के साथ रहकर आर्केस्ट्रा में बतौर नर्तकी अपने परिवार का भरण-पोषण करती आ रही है। फिलहाल पूजा तीन बच्चों की मां है। पूजा का अपने पति से चार वर्ष पूर्व तलाक होने के बाद से अपनी मां नीतू के पास ही रहती है। इधर गत एक वर्ष से स्थानीय श्यामपुर बाजार निवासी आजाद अंसारी नामक युवक के द्वारा पूजा से शादी करने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था, परन्तु पूजा व उसके स्वजन इसके लिए तैयार नही थे। इसको लेकर कई बार आपसी बैठक कर उक्त युवक को इसका पीछा छोड़ देने की चर्चा भी हुई थी। बावजूद वह पीछा छोडऩे को तैयार नहीं था।

    इधर, मंगलवार की रात करीब 12 बजे अचानक उक्त आर्केस्ट्रा संचालिका के आवास पर पहुंचकर आजाद ने घर का दरवाजा खुलवाया और पूजा को गोली मार फरार हो गया। इस दौरान गोली से बचाव करते वक्त पूजा के हाथ को छेदते हुए गोली सीने में जा लगी।

    इस बाबत थानाध्यक्ष शशीभूषण शर्मा ने बताया कि फिलहाल पीडि़ता का इलाज चल रहा है। उसके फर्दबयान के बाद एफआइआर दर्ज किया जाएगा। घटना को अंजाम देनेवाले युवक की तलाश जारी है।

    इधर रक्सौल थाना के एसआइ राकेश कुमार ने एसआरपी हास्पिटल पहुंच घायल पीडि़ता का फर्द बयान लिया। वहीं चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि घायल का इलाज गहन चिकित्सा कक्ष में किया जा रहा है। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। 

    comedy show banner
    comedy show banner