Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीत के जश्न में आर्केस्ट्रा गर्ल के ठुमके पर उड़ाए रुपये, लहराया पिस्टल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Nov 2021 01:54 AM (IST)

    साहेबगंज थाना क्षेत्र की पकड़ी बसारत पंचायत के धनैया गांव में एक नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि की जीत की खुशी में रविवार की शाम आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    जीत के जश्न में आर्केस्ट्रा गर्ल के ठुमके पर उड़ाए रुपये, लहराया पिस्टल

    मुजफ्फरपुर : साहेबगंज थाना क्षेत्र की पकड़ी बसारत पंचायत के धनैया गांव में एक नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि की जीत की खुशी में रविवार की शाम आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। इसमें आर्केस्ट्रा गर्ल के डांस पर जमकर रुपये लुटाए गए। इस दौरान पिस्टल लहराया गया। पिस्टल लहराने का आरोप एक महिला जनप्रतिनिधि के पुत्र पर लगाया गया है। वह थाना क्षेत्र के नावानगर निजामत का निवासी बताया जा रहा है। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल होने के बाद यह मामला संज्ञान में आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि एक महिला प्रतिनिधि की जीत पर उसके पुत्र ने रविवार की शाम धनैया में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया था। इस आयोजन में देर रात तक आर्केस्ट्रा गर्ल ने जमकर ठुमके लगाए। उसके ठुमके पर जनप्रतिनिधि के पुत्र व उसके साथियों ने जमकर रुपये उड़ाए। वायरल वीडियो में स्टेज पर आर्केस्ट्रा गर्ल के सामने अपने साथियों बैठा युवक हाथ में पिस्टल लिए हुए है। वह इसे लहरा भी रहा है। इस आयोजन में कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के शामिल होने की बात बताई जा रही है। थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि अबतक कोई शिकायत नहीं मिली है। एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा ने बताया है कि वीडियो संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जा रही है।

    नशे की हालत में आधा दर्जन गिरफ्तार

    सरैया में रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने नशे की हालत में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें बखरा निवासी रामजी राय का पुत्र दिनेश राय, राजेंद्र चौधरी का पुत्र रौशन कुमार, श्रीकृष्णपुर निवासी स्व जगलाल पटेल का पुत्र मनटुन पटेल व टुनटुन पटेल, बसंतपुर निवासी रामवृक्ष राम का पुत्र गोविंद राम व पूर्वी चंपारण के बनकट निवासी स्व दरोगा महतो का पुत्र अमरदेव महतो शामिल है। अमरदेव महतो अपने ससुराल श्रीकृष्णपुर आया था जो नशे की हालत में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner