3951 की जगह सिर्फ 418 फ्रंट लाइन वर्करों ने लिया टीका
शुक्रवार को जिले में 20 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण का आयोजन किया गया। इसमें 3951 फ्रंट लाइन वर्करों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन महज 418 फ्रंट लाइन वर्करों ने ही शुक्रवार को टीका लिया।

मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को जिले में 20 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण का आयोजन किया गया। इसमें 3951 फ्रंट लाइन वर्करों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन महज 418 फ्रंट लाइन वर्करों ने ही शुक्रवार को टीका लिया। सदर अस्पताल में 60, सिकंदरपुर में 160,पुलिस लाइन में 40, औराई में 20, बोचहां 20, कांटी दस, कुढ़नी में 30,मड़वन दस, मीनापुर दस, मोतीपुर दस, पारू में दस, साहेबगंज में आठ, सकरा में 20 व सरैया में 10 फ्रंट लाइन वर्करों ने टीका लिया। छह टीका केंद्र में नहीं हुआ एक भी टीकाकरण
शुक्रवार को छह टीकाकरण केंद्रों बंदरा, गायघाट, कटरा, मुरौल,मुसहरी व सिकंदरपुर टीकाकरण केंद्र-2 में एक भी फ्रंटलाइन वर्कर टीका लेने नहीं पहुंचे। दिन भर स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां लोगों का इंतजार करती रही।
----------------------
बुजुर्गों व 45 वर्ष से अधिक के बीमार लोगों को टीका
मुजफ्फरपुर : तीसरे फेज में बुजुर्गों व 45 वर्ष से अधिक के बीमार लोगों का होने वाले टीकाकरण के लिए शुक्रवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके पांडेय ने चिह्नित सभी 16 निजी नर्सिंग के प्रतिनिधि के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि तीसरे फेज की शुरुआत एक मार्च से की जाएगी। इसमें आमलोगों को टीका दिये जाने को लेकर रणनीति बनाई गई। इसमें कहा गया कि सभी निजी अस्पताल पर बन रहे केंद्रों में तीन कमरों की सुविधा होनी चाहिए ताकि गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण का कार्य पूरा किया जा सके।
बैठक में बताया गया कि एक कमरे में वेडिग रूम बनाया जाएगा, दूसरे रूम में लाभुकों को टीका दिया जाएगा। तीसरे कमरें में ऑब्जर्वेशन रूम बनाया जाएगा। सभी अस्पतालों को बेहतर सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में बताया गया कि शनिवार तक राज्य सरकार की ओर से स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर दी जाएगी। डीआईओ ने बताया कि विभाग की ओर दिये गए दिशा-निर्देश के लिए निजी अस्पतालों में टीकाकरण किया जाएगा।
-----------------------
पहली मार्च से 15 मार्च तक चलेगा तीसरा फेज
मुजफ्फरपुर : पहली मार्च से 15 मार्च तक 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार लोगों को जिले के सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका दिया जाएगा। टीकाकरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा। हालांकि तिथि को और आगे बढाने का निर्णय बाद में लिया जाएगा। शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिग में सिविल सर्जन को इसको लेकर तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र आलोक ने बताया कि टीकाकरण को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के आम व्यक्तियों को टीका दिया जाएगा। वहीं 45 से अधिक उम्र के बीमार लोगों को भी टीका दिया जाएगा। लेकिन बीमारी का कागजात दिखाना अनिवार्य होगा। सिविल सर्जन ने बताया कि 15 मार्च के बाद निजी अस्पतालों में टीकाकरण शुरू कराने की बात बताई गई है। निजी अस्पतालों में कोरोना टीका लेने के लिए लाभुकों को रूपए देने है, लेकिन कितना रूपया लगेगा, इसकी गाइडलाइन अभी नहीं आई है। बताया कि पहले जो आयुष्मान भारत के तहत टैग निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण कराने की बात थी, अब वहां फिलहाल नहीं होगा। इसको लेकर शुक्रवार को जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में इन अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ बैठक भी की गई। लेकिन सरकार के नए गाइडलाइन के अनुसार फिलहाल इन अस्पतालों में टीकाकरण नहीं होगा। टीकाकरण के लिए प्रभारियों से मांगी रिपोर्ट
एक मार्च से वरिष्ठ नागरिकों को टीका देने के लिए सिविल सर्जन ने सभी पीएचसी प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी है। उन्होने कहा कि चूंकि बुजूर्ग व्यक्तियों को टीका दिया जाना है, इसके लिए पीएचसी के अलावा एपीएचसी, वेलनेस सेंटर और सब सेंटर की वर्तमान स्थिति के बारे में भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट 24 घंटे में देने का निर्देश दिया गया है। जिन स्थानों पर तीन कमरे और बिजली, पानी व बैठने की व्यवस्था होगी, उसे चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी गई है।
सीएस ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा कि जिले के कितने स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। शनिवार और रविवार को सर्वर अपग्रेड होने से नहीं होगा टीकाकरण
इधर, डीआइओ डॉ. एके पांडेय ने बताया कि एक मार्च से वरिष्ठ नागरिकों को टीका देने का काम शुरू होगा। इसको लेकर शनिवार और रविवार को सर्वर को अपग्रेड किया जाएगा। कोविन-1 को अपग्रेड कर कोविन-2 किया जाएगा। इसके लिए शनिवार व रविवार को टीकाकरण का कार्य नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।