Muzaffarpur Crime News: पांच लाख देने के बाद भी प्रसारित कर दी अश्लील तस्वीर, रखी थी अजीब डिमांड
Muzaffarpur Crime Newsपारू में एक महिला की फेसबुक से तस्वीर चुराकर ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने पांच लाख का भुगतान किया बावजूद आरोपित नहीं माने और तस्वीर प्रसारित कर दी। इससे परेशान होकर महिला ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसमें सुनील कुमार समेत पांच लोग नामजद हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur Crime News: पारू इलाके की एक महिला की तस्वीर फेसबुक और इंस्टाग्राम से चुराकर ब्लैकमेल करने और पांच लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इसके बाद भी आरोपित ने महिला पर दबाव डालना नहीं छोड़ा। तरह-तरह की मांग कर रहे हैं।
पीड़िता ने साइबर थाने में कराई प्राथमिकी
मांग पूरी नहीं होने पर आरोपित ने तस्वीर प्रसारित कर दी। इसके बाद से महिला परेशान है। पीड़िता ने इस मामले में साइबर थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें सरैया थाना के रहने वाले सुनील कुमार के साथ पांच लोगों को नामजद करते हुए आठ मोबाइल नंबर के धारक और तीन इंस्टाग्राम आइडी के संचालक को आरोपित बनाया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इलाज कराने के दौरान आरोपित से हुई पहचान
आवेदन में महिला ने कहा कि वह वर्ष 2023 में हाजीपुर इलाज कराने के लिए एक चिकित्सक के यहां गई थी। वहां के स्टाफ सुनील कुमार से जान-पहचान हुई। उसने नंबर लिया। उसके बाद अक्सर फोन करने लगा। इसके बाद उसकी तस्वीर फेसबुक व इंस्टाग्राम से डाउनलोड कर ली। उसे अश्लील बनाकर प्रसारित करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। अपनी इज्जत बचाने के लिए वह उसे पैसे देने लगी। कई बार में उसने पांच लाख रुपये वसूल लिए।
आरोपित ने पत्नी को वसूली के लिए भेजा
आरोपित इतना दुस्साहसी हो गया कि उसने अपनी पत्नी को रुपये वसूल करने के लिए भेज दिया। वह पीड़िता के घर रुपये लेने पहुंच गई। पीड़िता से आरोपित ने पांच लाख रुपये लिए। बावजूद उसकी मांग खत्म नहीं हुई। आरोपित सुनील ने महिला से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। जब उसने इस चीज का विरोध किया तो एडिटेडे अश्लील वीडियो और तस्वीर प्रसारित कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।