Bihar News: नौकरानी बनी मालकिन, अमेरिकी पिस्टल समेत बेच दी करोड़ों की संपत्ति; NRI ने बताया कैसे खुला राज?
मुजफ्फरपुर में एनआरआई चंदा शरण ने अपनी नौकरानी और एक रिश्तेदार पर करोड़ों की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि नौकरानी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर संपत्ति बेची और खाते से लाखों रुपये निकाल लिए। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अमेरिका के जॉर्जिया में रहने वाली एनआरआई महिला चंदा शरण उर्फ चंदा रानी ने अपने एक रिश्तेदार और नौकरानी के खिलाफ ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर करोड़ों रुपये की पैतृक संपत्ति हड़पने और बेचने का आरोप लगाया है।
यह मामला उसके परिचित अजीत कुमार पांडेय के लिखित बयान पर दर्ज किया गया है। इसमें उसने पिता के लिए 1981 में अमेरिका से भेजी गई रिवॉल्वर और संपत्ति के मूल कागजात गायब करने का भी आरोप लगाया है।
मामले में रांची की नौकरानी काली रानी दास उर्फ नीलू समेत अन्य को आरोपित किया गया है। उसने बताया कि भाई डॉ. विनोद शाही की मौत के बाद उसने संपत्ति की देखभाल के लिए अपने रिश्तेदार को पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी।
उसने उसे झांसा दिया और कहा कि अगर वह जमीन नहीं बेचेगी तो नौकरानी सारी संपत्ति हड़प लेगी। उसने आरोपी की बातों में आकर विश्वास कर लिया। साजिश के तहत उसने पटना के एक निजी बैंक में उसके नाम से खाता खुलवाया।
इस खाते में उसकी जानकारी और सहमति के बिना एक मोबाइल नंबर और अपना ईमेल आईडी भी जोड़ दिया। इस खाते से करीब 90 लाख रुपये निकाल लिए गए। चंदा शरण को इसकी जानकारी 2023 में तब हुई जब उन्होंने पासबुक मांगी। बैंक गईं तो पता चला कि खाते से सारे पैसे निकल चुके हैं।
उन्होंने बताया कि नौकरानी ने उनके भाई के जीवित रहते फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके भतीजे को अपना बेटा बना लिया था। इसका फायदा उठाकर उसने करोड़ों रुपये की जमीन बेच दी। पटियासा और पटना में भी उसने कीमती जमीन बेच दी और करीब एक करोड़ रुपये अपने पास रख लिए।
जानकारी होने पर पूछताछ की गई। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।