Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर के कोचिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए आवश्यक जानकारी, अनदेखा करना पड़ेगा भारी

    By Jagran NewsEdited By: Ajit kumar
    Updated: Mon, 07 Nov 2022 12:50 PM (IST)

    जिले में एक अनुमान के अनुसार करीब तीन हजार कोचिंग संस्थाएं काम कर रही हैं। शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें 10 दिनों का समय दिया गया है। ऐसा नहीं करने वाल ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोचिंग में मानकों की अनदेखी की जा रही है। फाइल फोटो

    मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। जिले में संचालित होने वाले सभी कोचिंग संस्थानों को अनिवार्य रूप से शिक्षा विभाग से मान्यता लेनी होगी। कोचिंग संस्थानों को रजिस्ट्रेशन के लिए 10 दिनों का समय दिया जाएगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी डा.अजय कुमार सिंह ने बताया कि कोचिंग संस्थान और ट्यूटोरियल संचालकों को भी अब जीएसटी के दायरे में लाया जाएग। इसको लेकर मुख्यालय से जिले में रजिस्टर्ड और बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे कोचिंग संस्थानों की सूची मांगी गई है। शीघ्र सूची तैयार कर मुख्यालय को भेजी जाएगी। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए पत्र जारी होगा। बता दें कि जिले में तीन हजार से अधिक कोचिंग संस्थान संचालित हैं, लेकिन इनमें से 10 प्रतिशत का भी रजिस्ट्रेशन नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानक को करना होगा पूरा

    कोचिंग संस्थानों द्वारा रजिस्ट्रेशन के समय दी गई जानकारी का अधिकारी सत्यापन करेंगे। जानकारी गलत मिलने पर उनका रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। कोचिंग संस्थानों को पेयजल, शौचालय, आग लगने से बचाव के लिए उपाय, कक्षाएं, योग्य शिक्षकों द्वारा कक्षाओं का संचालन समेत अन्य मानकों का भी पालन करना होगा। आवेदन के साथ ही पांच हजार रुपये का शुल्क भी कोचिंग संस्थानों को जमा करना होगा।

    जिले को मिलीं 538 एनएम

    मुजफ्फरपुर : जिले को 538 एएनएम मिली हैं। अगले महीने सबको पदस्थापित किया जाएगा। इसके लिए पीएचसी स्तर पर खाली पद का लेखा-जोखा लिया जा रहा है। सिविल सर्जन डा.यूसी शर्मा ने बताया कि दो दिन के अंदर पीएचसी प्रभारी से रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट के आधार पर आने वाले दिनों में सबको पीएचसी स्तर पर भेजा जाएगा। बताया कि संविदा पर 538 एएनएम की बहाली होगी। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से चयन के बाद सूची मिल गई है। 30 नवंबर तक चयनित एएनएम को रिपोर्ट करनी है। कागजात जमा करने हैं।