Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में अब हवाई जहाज में ल‍िज‍िए रेस्‍टोरेंट का मजा, एक व्‍यवसायी की अनोखी पहल

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2022 09:20 PM (IST)

    Muzaffarpur newsमुजफ्फरपुर में एक व्‍यवसायी की अनोखी पहल की खूब हो रही चर्चा। यहां एक व‍िमान को लाया गया है। ज‍िसमेें जल्‍द ही रेस्‍टोरेंट खोला जाएगा। 60 सीटर इस व‍िमान में 30 लोगों की बैठने की होगी व्‍यवस्‍था।

    Hero Image
    अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव व‍िमान। फोटो- जागरण

    मुजफ्फरपुर, जासं। प्‍लेन में बैठकर भोजन करने का सपना मुजफ्फरपुर में जल्‍द साकार होने वाला है। यहां एक व‍िमान को एयरपोर्ट रेस्टोरेंट बनाने के लिए लाया गया है। विमान को देखने के लिए दिनभर लोगों का तांता लगा रहता है। 60 सीटों वाले इस प्‍लेन में एक साथ तीस लोग बैठकर भोजन कर सकते हैं। इसमें रेस्‍टोरेंट की सारी व्‍यवस्‍था मौजूद रहेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखने के ल‍िए जुट रही लोगों की भीड़

    यह खराब विमान पिछले कई दिनों से अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव के एक कैंपस में लगा हुआ है। इसके यहां लगे होने की जानकारी मिलने पर लोगों के बीच दिनभर कौतूहल बना रहा। जानकारी मिली की खराब हो चुका यह विमान कोयंबटूर से लाया गया है। यह 60 सीटर विमान वर्ष 1993 से 1997 तक उड़ान भरा था। अब खराब हो चुके इस विमान को एयरपोर्ट रेस्टोरेंट बनाने के लिए लाया गया है। विमान को देखने के लिए जुट रही लोगों की भीड़।

    एयरपोर्ट का सपना का  अब भी अधूरा

    मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट का सपना अब भी अधूरा है, लेक‍िन एक व्‍यवसायी ने यहां व‍िमान उतार अनोखा काम क‍िया है। लोगों का कहना है क‍ि चल‍िए अब हवाई जहाज में बैठने का सपना पूरा होगा।

    इलेक्ट्रिक विमान सेवा शुरू करने की कवायद

    मुजफ्फरपुर। वर्ष 2024 से मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे के अलावा रक्सौल से भी इलेक्ट्रिक विमान सेवा शुरू हो सकती है। पिफोर कंपनी के निदेशक ने इस संबंध में पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पत्र लिखा है। विमान सेवा शुरू करने से पहले हवाई अड्डे एवं रनवे की मरम्मत का आग्रह किया है। इसे लेकर भी कवायद चल रही है। कंपनी के निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि स्पाइस जेट एयरलाइन के साथ कंपनी 2024 में इलेक्ट्रिक विमान लांच कर रही है। नगर विमानन मंत्रालय ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दोनों एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू कराने का अवसर दिया है। पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में दोनों एयरपोर्ट की शीघ्र मरम्मत करा दी जाए।