Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar के बेटे ई. निशांत बिहार की सियासत में करेंगे एंट्री? JDU नेताओं ने आलाकमान से कर दी बड़ी डिमांड

    Updated: Sun, 23 Jun 2024 04:08 PM (IST)

    Nitish Kumar News नीतीश कुमार के बेटे ई. निशांत कुमार को जदयू में शामिल कराकर पार्टी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने की मांग तेज हो गई है। मुजफ्फरपुर जदयू के नेताओं ने मांग की है कि नीतीश कुमार के बेटे ई. निशांत कुमार को पार्टी में शामिल कराकर पार्टी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जानी चाहिए। इससे बिहार को एक नई राजनीतिक दिशा मिलेगी।

    Hero Image
    नीतीश कुमार के बेटे ई. निशांत को जदयू में शामिल कराने की मांग तेज। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जनता दल यूनाइटेड की मुजफ्फरपुर इकाई ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक बड़ी मांग कर दी है। पार्टी नेताओं की यह मांग पार्टी अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ा सकती है।

    दरअसल, मुजफ्फरपुर जदयू के नेताओं ने इमलीचट्टी स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार ने की।

    इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव रखा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे ई. निशांत कुमार को जदयू में शामिल किया जाना चाहिए। इसके साथ ही, निशांत को पार्टी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी जाए।

    मुजफ्फरपुर जदयू नेताओं का कहना है कि इस निर्णय से बिहार के युवाओं को एक नई राजनीतिक दिशा मिलेगी। उनका कहना है कि बिहार के युवाओं की मांग को देखते हुए हमने पार्टी के आलाधिकारियों से यह मांग की है।

    नेताओं ने कहा कि बिहार की राजनीति को एक युवा नेतृत्व की दरकार है। ई. निशांत कुमार इस जिम्मेदारी को अच्छे तरीके से निभा सकते हैं। बैठक में लोकसभा में मुजफ्फरपुर से एनडीए उम्मीदवार की जीत की सभी को बधाई दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने आम महोत्सव में कृषि उत्पादकों में बांटा अनुदान चेक

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय आम महोत्सव 2024 का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न कृषि उत्पादक समूहों एवं खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को अनुदान राशि का सांकेतिक चेक भी प्रदान किया।

    कार्यक्रम के समापन पर आम उत्पादकों द्वारा लगाई गई विभिन्न प्रजाति के आमों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनकी विशेषताओं की जानकारी ली।

    कार्यक्रम के शुभारंभ पर कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हरित पौधा एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया।

    यह भी पढ़ें: Bihar Bijli Meter Recharge: स्मार्ट मीटर का सर्वर फेल, 7 घंटे तक परेशान रहे उपभोक्ता; कंपनी ने बताई ये वजह

    मुजफ्फरपुर में दो लड़कियों ने एटीएम काटकर उड़ाए साढ़े 23 लाख रुपये, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात