बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का तोहफा, 570 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में लगभग 570 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया जिसमें 167 करोड़ रुपये का रेल ओवरब्रिज शामिल है। इस पुल के बनने से माड़ीपुर पावर हाउस के पास जाम से राहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त गायघाट के मधुरपट्टी में 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आरसीसी पुल का भी शिलान्यास किया गया जहां पहले नाव दुर्घटना हुई थी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोहराया है कि बिहार आगे बढ़ता रहेगा। गुरुवार को यहां 574.16 करोड़ की सात योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जीविका दीदियों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी बुलंदी के साथ रहिए और आगे बढ़िए।
सरकार हरसंभव मदद करती रहेगी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान आशा, पंचायत जनप्रतिनिधियों, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों और बिजली उपभोक्ताओं के साथ भी संवाद किया।
पेंशन योजनाओं के लाभुकों से कहा कि आपके सम्मानजनक जीवन-यापन के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सरकार चाहती है कि आपलोग गरिमा के साथ अच्छे ढंग से जीवन जी सकें।
आशा से संवाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती में आपलोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है। आपके मानदेय में वृद्धि की गई है। मुस्तैदी से लोगों के हित में काम करते रहें।
पंचायत प्रतिनिधियों से सीएम ने आह्वान किया कि वे लोगों के हित और क्षेत्र के विकास के लिए ठीक ढंग से काम करें। उनकी सुविधाओं का सरकार ख्याल रख रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने एनएच-28 के भगवानपुर गोलंबर के पास सात योजनाओं का शिलान्यास किया।
इन योजनाओं की मुख्यमंत्री ने पांच जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान यहां घोषणा की थी। सबसे महत्वपूर्ण योजना रामदयालु नगर-मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के बीच माड़ीपुर पावर हाऊस चौक पथ पर आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) का शिलान्यास किया।
167.68 करोड़ की इस योजना से एनएच-28 से शहर में प्रवेश का सुगम रास्ता उपलब्ध होगा। इससे जाम से राहत मिलेगी। गायघाट के भट्टगामा मधुरपट्टी में जहां वर्ष 2023 में नाव हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी, वहां आरसीसी पुल के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया।
174.24 मीटर लंबे पुल का 24.28 करोड़ की लागत से निर्माण होगा। मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर-बायपास के निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण किया। उन्होंने बचे हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री का जताया आभार
मुख्यमंत्री ने पताही शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से संवाद किया। दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल प्रदान किया। अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभुकों को एक-एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
लाभार्थियों ने पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनके खाते में 1100 रुपये की राशि आ गई है। इससे हमारे परिवार को सुविधा हो रही है। पंचायत प्रतिनिधियों ने मासिक भत्ते में डेढ़ गुणा वृद्धि के लिए सीएम को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत हर घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली प्रतिमाह निःशुल्क किए जाने पर यहां मौजूद घरेलू उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा इससे पारिवारिक खर्च में बचत होगी और बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री ने 5642 स्वयं सहायता समूह को 105 करोड़ रुपये का तथा 201 स्वयं सहायता समूह को दो करोड़ 11 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जब हम लोगों की सरकार बनी तब यहां स्वयं सहायता समूहों की संख्या नहीं के बराबर थी।
वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह की संख्या को बढ़ाना शुरू किया। आप सभी काफी अच्छा काम कर रही हैं। कार्यक्रम में जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, विधान पार्षद दिनेश सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुदुकलकट्टी, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के चेयरमैन शीर्षत कपिल अशोक, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त राजकुमार, तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी सुशील कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।
इन योजनाओं का भी किया शिलान्यास
- जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के पास बने चंदवारा पुल की दोनों ओर पहुंच पथ का शिलान्यास।
- 120.93 करोड़ रुपये की लागत से सिपाहपुर से चकमुहब्बत तथा जेल चौक मुजफ्फरपुर-पूसा रोड से चंदवारा पुल तक यह पहुंच पथ बनेगा। इसके निर्माण से पुल से आवागमन शुरू हो जाएगा।
- 44.76 करोड़ रुपये की लागत से चांदनी चौक से रामदयालु नगर तक एनएच का चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य।
- 89.77 करोड़ की लागत से चांदनी चौक से बखरी पथ के सात किमी में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य।
- 52.56 करोड़ की लागत से शिवहर-मीनापुर-कांटी पथ के 20.43 किमी से 29.80 किमी में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य।
- 74.18 करोड़ रुपये लागत की शिवहर-मीनापुर-कांटी पथ के कांटी (एन-एच 28) से रघई घाट पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।