Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बिहार में संपत्ति पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं, ऑन द स्पॉट होगा एक्शन; CO और थानाध्यक्ष को मिल गया नया टास्क

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 08:35 AM (IST)

    झारखंड में जमीन विवाद के मामलों में त्वरित कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग ने गृह विभाग को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि अनधिकृत कब्जे के मामलों में भारतीय न्याय संहिता की धारा 329 के तहत प्राथमिकी की जाएगी। बलपूर्वक अतिक्रमण या बेदखली के मामलों में थाना स्तर से अनुसंधान कर वास्तविक रैयत को फौरी राहत दी जाएगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अगर किसी वास्तविक रैयत की जमीन या संपत्ति पर कोई अनधिकृत रूप से कब्जा करता है तो इस मामले में अंचल और थाना स्तर से त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इन मामलों में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 329 के तहत प्राथमिकी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बलपूर्वक अतिक्रमण या बेदखली के मामलों का थाना स्तर से अनुसंधान कर वास्तविक रैयत को फौरी राहत दी जाएगी। इस व्यवस्था को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा। इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने गृह विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है।

    पदाधिकारियों को ये निर्देश देने का आग्रह

    इसमें उन्होंने भूमि विवाद से संबंधित मामलों में विधि विरुद्ध कार्रवाई करने वालों के खिलाफ बीएनएस के प्रविधानों के अनुसार थाना स्तर पर प्रभावशाली कार्रवाई करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया है।

    गृह विभाग के प्रधान सचिव को लिखे पत्र में राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि थाना और अंचल स्तर पर जमीन विवाद के मामले के त्वरित समाधान के लिए साप्ताहिक बैठकें होती हैं, मगर कार्रवाई कारगर नहीं होती।

    भूमि विवाद के मामलों को भी अन्य आपराधिक मामलों की तरह बीएनएस के प्रविधानों के अनुसार कार्रवाई की जानी है। बीएनएस की धारा 329 एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही न प्रीवेंशन एक्शन हो रहा है।

    ऐसे में किसी की संपत्ति पर कब्जा करने, धमकाने, अपमानित करने के मामले में धारा 329 के तहत तत्काल प्राथमिकी की जाए। वहीं लोक शांति भंग करने तथा अपराध रोकने से संबंधित कार्रवाई नहीं की जा रही है।

    हथियार के बलपर कब्जा करने के मामले में भारतीय नागरिक संहिता की धारा 126 के तहत आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी हो। इन लोगों को जमानत पाने का भी अधिकार नहीं है। ये लोग जमानत पर बाहर आने के बाद फिर शांति भंग कर सकते हैं। ऐसे लोगों को तीन साल के लिए बांड भरने का आदेश दिया जा सकता है।

    अपर मुख्य सचिव ने क्या कहा?

    अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बलशाली, दबंग एवं भू-माफिया लोग कमजोर एवं अप्रभावशाली व्यक्तियों की जमीन और संपत्ति पर बलपूर्वक कब्जा कर लेते हैं। इन मामलों में कमजोर पक्ष को सक्षम न्यायालय से स्वत्व सिद्ध करने की अपेक्षा होती है।

    इन मामलों में यह होना चाहिए कि थाना में वाद दर्ज कर अतिक्रमण या बेदखली के तथ्य की जांच की जाए। मामला सही पाए जाने पर दोषी पक्ष पर कार्रवाई की जाए।

    हथियार के बल पर जमीन पर कब्जा करने वालों पर भी बरती जाएगी सख्ती। अविलंब गिरफ्तारी के साथ तीन वर्षों तक के लिए बंधपत्र भरवाया जाएगा। इससे जमीन विवाद कम होने की संभावना होगी।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Land Dispute: बिहार में भूमि विवाद कैसे घटेंगे? आपराधिक मामलों को लेकर ACS ने 'चिट्ठी' लिखकर सुझाया फॉर्मूला

    Bihar Land Mutation: मुजफ्फरपुर में दाखिल खारिज को लेकर आया नया निर्देश, CO को मिल गया 8 दिन का अल्टीमेटम

    comedy show banner
    comedy show banner