Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: मोतीपुर, मनियारी समेत 18 थानों को मिले नए थानाध्यक्ष, अरविंद कुमार को बरियारपुर की कमान

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 12:01 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर जिले के 18 थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है। एसएसपी सुशील कुमार ने तबादले के बाद खाली हुए थानों में नई नियुक्तियों का आदेश जारी किया है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह को मोतीपुर और दारोगा अभिषेक कुमार वर्मा को गरहा ओपीध्यक्ष बनाया गया है। अन्य थानों में भी नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है जिन्हें तत्काल प्रभाव से योगदान करने का आदेश दिया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पिछले दिनों रेंज के विभिन्न जिलों में तबादला के बाद से खाली पड़े जिले के दो ओपी समेत 18 थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है।

    एसएसपी सुशील कुमार ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। जारी सूची के अनुसार इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह को मोतीपुर थानाध्यक्ष, दारोगा प्रितेश गिरी को बेला थानाध्यक्ष, दारोगा अभिषेक कुमार वर्मा को गरहा ओपीध्यक्ष बनाया गया है।

    वहीं, सरूण कुमार मंडल को गायघाट थानाध्यक्ष, ज्योति पासवान को पानापुर ओपीध्यक्ष मीनापुर, श्रीकांत चौरसिया को बोचहां थानाध्यक्ष, त्रिपुरारी कुमार राय को सिवाईपटटी थानाध्यक्ष, सुखविन्द्र को सकरा थानाध्यक्ष, अरविन्द कुमार को बरियारपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है।

    इसके साथ ही एसएसपी ने सुबोध कुमार मेहता को मुशहरी थानाध्यक्ष, रजनीकांत को पियर, लोकेश कुमार चौधरी को हत्था, संदीप कुमार महतो को तुर्की, विष्णु पाण्डेय को फकुली, जय प्रकाश गुप्ता को मनियारी, ओमपुकार प्रिय को कथैया, निरज कुमार सिंह को राजेपुर ओपीध्यक्ष व दुखी कुमार महतो को सिकंदरपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए थाने में 24 घंटे के अंदर पदस्थापन स्थल पर योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया है।

    बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले दिनों पांच या उससे अधिक समय से एक ही जिले में जमे पुलिस पदाधिकारियों का डीआइजी ने तबादला किया था।

    एसएसपी ने इन सभी को विरमित कर दिया था। इसके बाद इन खाली पड़े थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई।