जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पिछले दिनों रेंज के विभिन्न जिलों में तबादला के बाद से खाली पड़े जिले के दो ओपी समेत 18 थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है।
एसएसपी सुशील कुमार ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। जारी सूची के अनुसार इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह को मोतीपुर थानाध्यक्ष, दारोगा प्रितेश गिरी को बेला थानाध्यक्ष, दारोगा अभिषेक कुमार वर्मा को गरहा ओपीध्यक्ष बनाया गया है।
वहीं, सरूण कुमार मंडल को गायघाट थानाध्यक्ष, ज्योति पासवान को पानापुर ओपीध्यक्ष मीनापुर, श्रीकांत चौरसिया को बोचहां थानाध्यक्ष, त्रिपुरारी कुमार राय को सिवाईपटटी थानाध्यक्ष, सुखविन्द्र को सकरा थानाध्यक्ष, अरविन्द कुमार को बरियारपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके साथ ही एसएसपी ने सुबोध कुमार मेहता को मुशहरी थानाध्यक्ष, रजनीकांत को पियर, लोकेश कुमार चौधरी को हत्था, संदीप कुमार महतो को तुर्की, विष्णु पाण्डेय को फकुली, जय प्रकाश गुप्ता को मनियारी, ओमपुकार प्रिय को कथैया, निरज कुमार सिंह को राजेपुर ओपीध्यक्ष व दुखी कुमार महतो को सिकंदरपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए थाने में 24 घंटे के अंदर पदस्थापन स्थल पर योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले दिनों पांच या उससे अधिक समय से एक ही जिले में जमे पुलिस पदाधिकारियों का डीआइजी ने तबादला किया था।
एसएसपी ने इन सभी को विरमित कर दिया था। इसके बाद इन खाली पड़े थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।