Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Transfer: मुजफ्फरपुर दस थानों को मिले नए थाना अध्यक्ष, रविकांत पाठक को मिली कांटी की कमान

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 11:45 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर जिले के दस थानों में नए थाना अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इंस्पेक्टर रविकांत पाठक को कांटी और सुनील कुमार को साहेबगंज का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। अन्य थानों में भी नए थाना अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के 10 थानाें में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने इसको लेकर आदेश जारी किया है।

    जारी सूची के मुताबिक इंस्पेक्टर रविकांत पाठक को कांटी थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर सुनील कुमार को साहेबगंज, इंस्पेक्टर रामएकबाल प्रसाद को मीनापुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

    वहीं, इंस्पेक्टर मनोज कुमार साह को देवरिया, दारोगा पंकज कुमार को कटरा, दारोगा रौशन कुमार मिश्रा को जजुआर, दारोगा पुनीत कुमार को कुढ़नी, दारोगा चंदन कुमार को पारू का थानाध्यक्ष बनाया गया।

    दारोगा शिवेंद्र नारायण सिंह काे रामपुर हरि व दारोगा रजनीकांत पटेल को जैतपुर थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

    विदित हो कि पिछले दिनों पांच वर्ष व इससे अधिक समय से जमे पुलिस पदाधिकारियों का बड़े पैमाने पर दूसरे जिले में तबादला हुआ था। इसी में अधिकतर थानों के थानाध्यक्ष भी बदल गए थे। इसके बाद से प्रभार में थाने का काम चल रहा था। अब इन थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पिछले दिनों लूट की शिकायत लेकर रामपुर थाने गए लेखापाल की पिटाई का रामपुर हरि थानाध्यक्ष पर आरोप लगा था। इसके तहत उन्हें वहां से हटा दिया गया है।