Move to Jagran APP

राज्य में 11 लाख परिवारों के बनेंगे नए राशन कार्ड, आपका बना हुआ है न?

मुजफ्फरपुर जिले में करीब 69 हजार परिवारों का रखा गया है लक्ष्य पांच अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन। 31 मई तक सभी परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जोड़कर कार्ड का होगा वितरण। मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी डीएम को निर्देश जारी किया है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 21 Mar 2021 09:25 AM (IST)Updated: Sun, 21 Mar 2021 09:25 AM (IST)
राज्य में 11 लाख परिवारों के बनेंगे नए राशन कार्ड, आपका बना हुआ है न?
प्रतिमाह आवंटित 4.60 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न के विरुद्ध अधिकतम 4.27 मीट्रिक टन का ही वितरण हो पाता है।

मुजफ्फरपुर, जासं। राज्य के सभी योग्य लाभुकों का राशन कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए विशेष अभियान जिलों में शुरू हो रहा है। करीब 11 लाख परिवारों का नया राशन कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। मुजफ्फरपुर में करीब 69 हजार नया राशन कार्ड बनाया जाना है। 31 मई तक इसका वितरण कर दिया जाना है। पांच अप्रैल तक इसके लिए आवेदन लिए जाएंगे।

loksabha election banner

मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी डीएम को निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राज्य में अधिकतम यूनिट 8.71 करोड़ के विरुद्ध 8.12 करोड़ लाभुक ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अनुदानित खाद्यान्न का लाभ उठा रहे हैं। इस कारण राज्य को प्रतिमाह आवंटित 4.60 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न के विरुद्ध अधिकतम 4.27 मीट्रिक टन का ही वितरण हो पाता है। शेष खाद्यान्न राज्य को नहीं मिल पाता। जबकि राज्य में अब भी बड़ी संख्या में योग्य पात्रता वाले परिवार छूटे हुए हैं। जारी निर्देश में ट्रांसजेंडरों, दिव्यांगों और असहाय लोगों को विशेष रूप से योजना का लाभ दिलाने की बात कही है। सभी जिलों को संभावित लक्ष्य दिया गया है। इसे निर्धारित समय में पूरा करने को कहा गया है।

जिला संभावित कार्ड का लक्ष्य

अररिया 27984

अरवल 8297

औरंगाबाद 20331

बांका 23428

बेगूसराय 45209

भागलपुर 34341

भोजपुर 39757

बक्सर 13521

दरभंगा 65165

गया 31168

गोपालगंज 18667

जमुई 23214

जहानाबाद 10358

कैमूर 4213

कटिहार 31150

खगडिय़ा 24869

किशनगंज 15610

लखीसराय 10792

मधेपुरा 19653

मधुबनी 62485

मुंगेर 17968

मुजफ्फरपुर 69551

नालंदा 22947

नवादा 32451

प. चंपारण 34577

पटना 69180

पू. चंपारण 34577

पूर्णिया 36422

रोहतास 30509

सहरसा 27563

समस्तीपुर 44031

सारण 30678

शेखपुरा 5514

शिवहर 9598

सीतामढ़ी 46816

सिवान 34995

सुपौल 19996

वैशाली 40142

कुल 11,46,463

तय तिथि

आवेदन प्राप्त करने की तिथि - पांच अप्रैल

आवेदनों की जांच व सत्यापन की अंतिम तिथि - पांच अप्रैल

नए राशन जारी करना, प्रिंट व वितरण की अंतिम तिथि - 31 मई 

यह भी पढ़ें: बिहार के स्कूल में कोरोना की दस्तक, छठी कक्षा का छात्र निकला पॉजिटिव

यह भी पढ़ें: राज्य में 11 लाख परिवारों के बनेंगे नए राशन कार्ड, आपका बना हुआ है न?

यह भी पढ़ें: मतलब, क‍िराएदार तो एकदम गब्‍बरे न‍िकला, समस्‍तीपुर में मकान माल‍िक के घर में घुसकर गरदा उड़ा द‍िया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.