Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में यहां बनेगा नया रेलवे स्टेशन, NH से होगा कनेक्ट; 12 KM लंबी रेल लाइन को मिली मंजूरी

    Updated: Wed, 28 May 2025 08:56 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन के साथ तुर्की-सिलौत नई रेल लाइन का निर्माण होगा। रेलवे बोर्ड ने 12 किलोमीटर की इस लाइन को मंजूरी दी है जिसका सर्वे शुरू हो गया है। इससे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मालगाड़ियों की भीड़ कम होगी और परिचालन में समय की बचत होगी। काजीइंडा के पास एनएच से सटे न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन का भी प्रस्ताव है जिससे व्यापार में सुगमता आएगी।

    Hero Image
    बिहार में बनेगा नया रेलवे स्टेशन, NH से होगा कनेक्ट; 12 KM लंबी रेल लाइन को मिली मंजूरी

    गोपाल तिवारी, मुजफ्फरपुर। न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन के साथ तुर्की-सिलौत नई रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। इसकी कवायद शुरू हो गई। आठ साल पहले सोनपुर रेलमंडल स्तर से पूर्व के डीआरएम ने पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के माध्यम से यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था। इतने दिनों बाद रेलवे बोर्ड ने इसको बनाने को लेकर अनुमति प्रदान कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 किलोमीटर की इस तुर्की-सिलौत नई रेल लाइन का सर्वे शुरू कर दिया गया है। इसकी रिपोर्ट भी जल्द सौंपने काे कहा गया है। सर्वे का काम तेजी से करने के लिए तीन एजेंसियों को लगाया गया है। इस नई रेल लाइन को बनने से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मालगाड़ी की भीड़ कम जाएगी।

    नारायाणपुर मालगोदाम या समस्तीपुर की तरफ जाने वाली मालगाड़ी तुर्की से सीधे निकल जाएगी और सिलौत स्टेशन होते निकल जाएगी। तुर्की-सिलौत नई रेल लाइन का रुट, तुर्की स्टेशन से माधोपुर गांव के समीप से होते हुए दिघरा, काजीइंडा के तरफ से सिलौत स्टेशन में मिलेगी। इस बीच काजीइंडा के आसपास एनएच से सटे न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन बनाने का भी प्रस्ताव है।

    इसके बनने से मालगाड़ी की परिचालन अवधि में समय की बचत होगी। मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रतिदिन 80 से अधिक मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का आना-जाना होता है।

    इसको लेकर लाइन खाली नहीं रहने के कारण गुड्स ट्रेनों को कभी-कभी घंटों खड़ी रह जाती है। इससे गुड्स के गणतव्य स्थन पर पहुंचने में देरी होने के साथ व्यापारियों का माल भी देरी के कारण खराब होता हे। इससे रेलवे के साथ व्यापारियों के भी काम-काज पर असर पड़ता है।

    न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन की एनएच से रहेगी कनेक्टिंग:

    काजीइंडा गांव के पास एनएच से कनेक्टिंग न्यू मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन बनाने प्रस्ताव है। इसके लिए जमीन भी देखी जा रही है। जमीन भी उसी हिस्से से अधिग्रहण करने का आदेश दिया गया है। एनएच से सटा स्टेशन बनने से गुड्स न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन से ट्रकों एवं अन्य वाहन से कैरी कर समस्तीपुर या अन्य स्थानों की तरफ ले जा सकेंगे।

    नई रेल लाइन में हाईटेंशन तार बन रहा सीधी लाइन की बाधा:

    तुर्की-सिलौत नई रेल लाइन की सर्वे में तुर्की से नई रेल लाइन का जब एलाइमेंट मिलाया गया तो देखा गया कि सीधी लाइन में काफी सारे 132 केवी के हाईटेंशन तार निकले हुए हैं। इसको लेकर रेल अधिकारी बिजली के संचरण विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे।

    अगर हाईटेंशन तार हटाने पर रेलवे को अधिक खर्च आएगी तो रेल लाइन को घुमा दिया जाएगा। अगर बिजली विभाग उक्त हाईटेंशन लाइन को हटाने में सहयोग करेंगे तो रेल लाइन सीधी निकलनेगी। इन सब बातों को लेकर भी मंथन चल रहा है।