Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में इस जगह बनेगा 100 करोड़ का नया पुल, NH-57 से होगी डायरेक्ट कनेक्टिविटी

    मुजफ्फरपुर के बंदरा और सकरा-मुरौल प्रखंड को जोड़ने के लिए बूढ़ी गंडक पर 100 करोड़ की लागत से नए पुल का निर्माण होगा। 325 मीटर लंबे इस पुल से दोनों प्रखंडों के बीच की दूरी कम होगी और एनएच-57 से भी इलाके की सड़कों का जुड़ाव हो जाएगा। पुल के निर्माण से बंदरा और मुरौल प्रखंड के एक दर्जन गांवों को सीधा लाभ मिलेगा।

    By Prem Shankar Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 11 Feb 2025 02:12 PM (IST)
    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में इस जगह बनेगा 100 करोड़ का नया पुल, NH-57 से होगी डायरेक्ट कनेक्टिविटी (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के बंदरा और सकरा-मुरौल प्रखंड को जोड़ने के लिए नए पुल का निर्माण होगा। रतवारा और ढोली के बीच बूढ़ी गंडक पर बनने वाले इस नए पुल का प्रस्ताव तैयार किया गया है। करीब सौ करोड़ रुपये इसपर खर्च आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की वरीय परियोजना अभियंता ने डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम को इसका प्रस्ताव भेजा है। इस पुल के निर्माण से सकरा व मुरौल से बंदरा के बीच दूरी कम हो जाएगी। इसके अलावा, एनएच-57 से भी इलाके की सड़कों का जुड़ाव हो जाएगा।

    325 मीटर लंबा होगा पुल

    डीडीसी को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार, पुल की लंबाई 325 मीटर होगी। वहीं, इसके दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ किमी का संपर्क पथ भी होगा।

    वरीय परियोजना अभियंता के अनुसार, वर्ष 2019 में ही इसका प्राक्कलन तैयार कर लिया गया था। विभाग की ओर से इसकी स्वीकृति के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब फिर से इसका प्रस्ताव भेजे जाने पर स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।

    एक दर्जन गांवों को मिलेगा सीधा लाभ

    प्रस्ताव के अनुसार, पुल के निर्माण से बंदरा व मुरौल प्रखंड के एक दर्जन गांवों का सीधा जुड़ाव होगा।  रतवारा घाट पर एक तरफ पुल होगा। पूसा की तरफ रैनी गांव पहुंच पथ मुजफ्फरपुर-पूसा रोड में मिलेगा।

    रतवारा की तरफ रतवारा भट्ठी चौक पथ व रतवारा-बंदरा पथ से जुड़ेगा। यह बंदरा से ग्रामीण विकास विभाग की सड़क होते हुए एनएच-57 में जारंग के पास जुड़ेगा।

    औराई: आरसीसी पुल की स्वीकृति पर पहुंचे विधायक का किया स्वागत

    दूसरी ओर, बसुआ मठ घाट पर आरसीसी पुल की स्वीकृति पर हो रहे नवाह परायण यग्य मे सोमवार को पहुंचे भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री रामसूरत राय का स्थानीय लोगों के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बसुआ मठ घाट पर आरसीसी पुल की स्वीकृति होने पर बसुआ गांव के ग्रामीणों ने धन्यवाद ज्ञापन भी किया।

    विधायक ने कहा कि औराई विधानसभा क्षेत्र का कायाकल्प होने जा रहा है। आधे दर्जन मुख्य पुलों के साथ दर्जनों ग्रामीण सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। सड़क, शिक्षा ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास का काम जोड़ों पर किया जा रहा है।

    नवाह महायज्ञ के बाद बसुआ डुमरी सीमा स्थित करीब 10 लाख की लागत से पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रौशन कुमार शर्मा ,हरिओम कुमार, कमलेश सहनी, मोहम्मद अरमान, उप प्रमुख पप्पू साह, आशीष राम, नंद किशोर यादव, कृष्ण मोहन राय, संजीव ठाकुर, शिशिर कुमार झा, राममिलन ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में बनेगा नया प्रखंड, 14 पंचायतों पर पड़ेगा असर; DM से मांगा गया प्रस्ताव

    ये भी पढ़ें- MIT Muzaffarpur: एमआईटी में बिल्डिंग और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन की पढ़ाई शुरू, बढ़ेंगे नौकरी के अवसर