Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी ने अव्यवस्था के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- अपेक्षा पूरा करने में विफल रही

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:04 PM (IST)

    नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत समाजवादी) पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल ने कहा कि वर्तमान सरकार और सत्तारूढ़ गठबंधन लोकतंत्र को कमजोर करने में लगा हुआ था। जेएन-जी पुस्तकालय प्रकरण को बहाना बनाकर जन आंदोलनों को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह घटना लोकतंत्र की जड़ें कमजोर करने का प्रयास है।

    Hero Image
    माधव कुमार नेपाल (फाइल फोटो) की ओर से जारी विज्ञप्ति।

     जागरण संवाददाता, वीरगंज (नेपाल)। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत समाजवादी) ने हाल में घटी जेएन-जी आंदोलन की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। पार्टी ने कहा कि इस घटना ने देश में असहिष्णुता और अलोकतांत्रिक प्रवृत्ति को उजागर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वक्तव्य में कहा गया कि शांतिपूर्ण विरोध को आतंकवादी करार देकर दमन करना जन अधिकारों पर हमला है। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत समाजवादी) पार्टी के अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि वर्तमान सरकार और सत्तारूढ़ गठबंधन लोकतंत्र को कमजोर करने और भ्रष्टाचार, कुशासन को बढ़ावा देने में लगे हैं।

    जेएन-जी पुस्तकालय प्रकरण को बहाना बनाकर जन आंदोलनों को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह घटना केवल शिक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला नहीं है बल्कि लोकतंत्र की जड़ें कमजोर करने का प्रयास है।

    एकीकृत समाजवादी ने भ्रष्टाचार उन्मूलन, बेरोजगारी नियंत्रण, शिक्षा-स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और जनहितकारी योजनाओं को मजबूत बनाने की मांग की। वक्तव्य में कहा गया कि देश की जनता पर आर्थिक बोझ लगातार बढ़ रहा है और सरकार जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने में विफल रही है।

    माधव नेपाल ने स्पष्ट किया कि पार्टी जनता के अधिकारों और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी और किसी भी तरह की अलोकतांत्रिक गतिविधि को स्वीकार नहीं करेगी।