मुजफ्फरपुर के मड़वन पीएचसी में टूटा पल्स-पोलियो का सुरक्षा चक्र
Muzaffarpur Newsपोलियो की वायल हाथ में रखकर खुराक पिला रही आशा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने सिविल सर्जन कार्यालय को रिपोर्ट दी है। मड़वन पीएचसी के अं ...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। मड़वन पीएचसी में पल्स पोलियो का सुरक्षा चक्र टूटा है। मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इसकी छानबीन चल रही है। पल्स पोलियो अभियान के तहत उसकी दवा की गुणवत्ता का ख्याल नहीं किया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने इस बाबत सिविल सर्जन कार्यालय को रिपोर्ट दी है। जानकारी के अनुसार पल्स पोलियो अभियान के तहत मड़वन पीएचसी के अंतर्गत मकदुमपुर कोदरिया गांव में बच्चों को खुराक दी जा रही थी।
लापरवाही से वैक्सीन की गुणवत्ता पर पड़ेेेगा असर
निरीक्षण के क्रम में जब यूनिसेफ की टीम पहुंची तो लापरवाही देखकर वह सन्न रह गई। आशा पोलियो की वायल को हाथ में रखकर घूम-घूम कर बच्चों को दवा पिला रही थी। वहां पर दवा रखने के लिए वैक्सीन कुरियर तक नहीं था। टीम ने माना कि ऐसी लापरवाही से वैक्सीन की गुणवत्ता समाप्त हो जाएगी। टीम की रिपोर्ट के बाद मड़वन पीएचसी प्रभारी से कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की गई है। सिविल सर्जन डा.यूसी शर्मा ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मड़वन पीएचसी के प्रभारी प्रबंधक से रिपोर्ट तलब किया गया है। अगर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट नहीं आई तो पीएचसी प्रभारी व प्रबंधक पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रतिरक्षण कार्यालय की ओर से जिस पीएचसी में गड़बड़ी मिलती है तो उस पर जवाब मांगा जाता है। वह हर माह इसकी समीक्षा करेंगे और टीकाकरण अभियान में जहां से लापरवाही सामने आएगी तो उसके ऊपर सख्ती होगी। सिविल सर्जन ने कहा कि नियमित टीकाकरण हो या प्लस पोलियो अभियान के तहत, सुरक्षा चक्र का पूरा ध्यान रखा जाए।
एंबुलेंस कर्मियों ने किया प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर। एंबुलेंस कर्मियों ने सदर अस्पताल में प्रदर्शन किया। संघ के अध्यक्ष मो. मुस्लिम ने कहा कि मानदेय आदि मांगों को लेकर निर्णायक आंदोलन कर रहे हैं। श्रम अधीक्षक के निर्देशों का भी पालन नहीं हो रहा है। बताया कि हड़ताल के बावजूद उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। कर्मियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है। पीएफ आदि से वंचित रखा जा रहा है। मौके पर शत्रुध्न चौधरी, प्रदीप मंडल व नीरज कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।