Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET Exam: नीट परीक्षा में डमी कैंडिडेट को बैठाने वाले सरकारी डॉक्टर की कहां है पोस्टिंग? यहां जानें सबकुछ

    Updated: Tue, 06 May 2025 09:13 PM (IST)

    समस्तीपुर में नीट परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक जेल चिकित्सक और एक अन्य को किया गिरफ्तार। आरोप है कि ये लोग मोटी रकम लेकर असली छात्रों की जगह दूसरे छात्रों को परीक्षा में बैठाते थे। आरोपियों के पास से नकदी और मोबाइल बरामद। मामले की जांच जारी अन्य शहरों में भी चल रहा तलाशी अभियान।

    Hero Image
    फर्जी अभ्यर्थियों से परीक्षा दिलाने वाले गिरोह में शामिल दो लोग गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर/दरभंगा। पुलिस ने मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा नीट में मूल की जगह दूसरे अभ्यर्थी (स्कॉलर) को बैठाकर परीक्षा दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।

    मामले में एक जेल चिकित्सक समेत दो को गिरफ्तार किया गया है। चिकित्सक डॉ. रंजीत कुमार बेगूसराय जेल में पदस्थापित है। वह विभूतिपुर के बेलसंडी गांव का निवासी है।

    दूसरा दरभंगा जिले के लहेरियासराय के रहमगंज काली मंदिर के सुरेश मल्लिक का पुत्र रामबाबू मल्लिक है। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल, पचास हजार नकद और एक कार बरामद की है।

    सदर एसडीपीओ सह एएसपी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली कि एक गिरोह के सक्रिय सदस्य कार नंबर -बीआर07एपी 7233 से घूम रहे हैं।

    वे मूल अभ्यर्थी के बदले फर्जी अभ्यर्थी से परीक्षा दिलाते हैं। उक्त कार को मोहनपुर पुल के पास रात्रि में संदिग्ध अवस्था में बरामद किया।

    पूछताछ में कार सवार ने बताया कि नीट 2025 परीक्षा में समस्तीपुर एवं अन्य जगहों पर मूल अभ्यर्थी के बदले दूसरे अभ्यर्थी की जगह बैठने के लिए फोटो पहचान पत्र एवं हस्ताक्षर का कूट रचना कर स्कॉलर को अन्य छात्र की जगह बैठाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, नीट-यूजी में पास कराने के नाम पर ठगी करने के वाले गैंग के तीन लोगों को उत्तर प्रदेश (यूपी) के गौतमबुद्ध नगर से वहां की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

    इनमें से एक विक्रम कुमार साह दरभंगा का मूल निवासी है। वह दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित गणेश नगर में रह रहा था। उधर, जयपुर में मास्टरमाइंड तीन मेडिकल छात्रों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    गिरोह वाले स्कॉलर को देते हैं दो से पांच लाख रुपये

    अभ्यर्थी से मोटी रकम लेकर स्कॉलर को दो से पांच लाख रुपये दिया जाता है। डीएसपी ने दावा किया कि उक्त दोनों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    NEET UG Exam Analysis 2025: नीट यूजी परीक्षा संपन्न, सब्जेक्ट वाइज एग्जाम एनालिसिस यहां से कर करें चेक

    comedy show banner
    comedy show banner